ETV Bharat / state

फेसबुक पर प्यार चढ़ा परवान, शादी के लिए घरवालों ने किया इंकार तो कपल ने उठाया खौफनाक कदम - शादी कर खाई जहर की गोली

गोड्डा में एक महीने पहले हुए फेसबुक के जरिए प्यार ने एक युवक-युवती को जहर खाने में मजबूर कर दिया. दरअसल, युवती की शादी कही और तय कर दी गई थी. जिसका युवती ने विरोध किया था. वहीं, अंतत: युवक-युवती ने पहले शादी की फिर दोनों ने जहर खा लिया. युवती की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है,

प्रेमी य़ुवक
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 9:42 AM IST

गोड्डा: बलबड्डा थाना क्षेत्र के खेत में युवक-युवती को देख लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची ने जांच किया तो पाया कि दोनों बेहोश थे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की जांच में जुट गई.

देखें पूरी खबर

इधर, गोड्डा सदर अस्पताल ने युवती को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, युवक का इलाज सदर अस्पताल गोड्डा में ही चल रहा है, युवक खतरे से बाहर है. हालांकि, युवक-युवती की हालात देख लोगों को अंदाजा हो गया था कि ये प्रेम प्रसंग का मामला है.

ये भी देखें- शराब के दुष्प्रभाव को लेकर झारखंड हाई कोर्ट सख्त, सरकार के कई विभाग से मांगा गया जवाब

होश में आने के बाद युवक ने जो कहानी बताई उसके अनुसार ये एक महीने पहले पनपे फेसबुक प्यार की प्रेम कहानी निकली. युवक के अनुसार दोनों एक दूसरे से फेसबुक के जरिए मिलें और फिर प्यार हो गया. लड़की के मां-बाप नहीं है, ऐसे में वो नाना-नानी के घर में रहा करती थी, इसी बीच लड़की की शादी कही और तय कर दी गई. जिसका उसने विरोध भी किया था. ऐसे में लड़की ने साथ जीने मारने के वादे को निभाने के लिए लड़के को फोन पर बुलाया और पहले मंदिर में शादी की और फिर सल्फास की गोली खा ली. लड़के की माने तो उसका कहना है कि उसे वोमेटिंग हो गया, लेकिन लड़की को नही हुआ था.

गोड्डा: बलबड्डा थाना क्षेत्र के खेत में युवक-युवती को देख लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची ने जांच किया तो पाया कि दोनों बेहोश थे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की जांच में जुट गई.

देखें पूरी खबर

इधर, गोड्डा सदर अस्पताल ने युवती को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, युवक का इलाज सदर अस्पताल गोड्डा में ही चल रहा है, युवक खतरे से बाहर है. हालांकि, युवक-युवती की हालात देख लोगों को अंदाजा हो गया था कि ये प्रेम प्रसंग का मामला है.

ये भी देखें- शराब के दुष्प्रभाव को लेकर झारखंड हाई कोर्ट सख्त, सरकार के कई विभाग से मांगा गया जवाब

होश में आने के बाद युवक ने जो कहानी बताई उसके अनुसार ये एक महीने पहले पनपे फेसबुक प्यार की प्रेम कहानी निकली. युवक के अनुसार दोनों एक दूसरे से फेसबुक के जरिए मिलें और फिर प्यार हो गया. लड़की के मां-बाप नहीं है, ऐसे में वो नाना-नानी के घर में रहा करती थी, इसी बीच लड़की की शादी कही और तय कर दी गई. जिसका उसने विरोध भी किया था. ऐसे में लड़की ने साथ जीने मारने के वादे को निभाने के लिए लड़के को फोन पर बुलाया और पहले मंदिर में शादी की और फिर सल्फास की गोली खा ली. लड़के की माने तो उसका कहना है कि उसे वोमेटिंग हो गया, लेकिन लड़की को नही हुआ था.

Intro:एक माह के फ़ेसबुकिया प्यार में यथा लिया इतना बड़ा कदम पहले युवती प्रेमी को फ़ोन पर बुलाया और रात के अंधेरे में कर ली मंदिर में शादी।इसके बाद साथ जीने मर्नर की कसम के साथ खा लिया जहर।युवक को आया होश ,युवती अब भी बेहोशBody:गोड्डा के बलबड्डा थाना क्षेत्र के एक खेत में युवक युवती को देख लोगो की भीड़ जुट गई।फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी।मौके पुलिस पहुची जहा थोड़ी ही देर बाद युवक को होश आ गया।वही युवती तब भी बेहोश थी जिसे गोड्डा सदर अस्पताल भेजा गया।जहाँ उसे गंभीर हालत में भागलपुर रेफर कर दिया गया है।वही युवक का इलाज सदर अस्पताल गोड्डा में ही चल रहा है।जहाँ उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
हलाकि युवक युवती के हालात देख लोगो को ये अंदाज़ा हो गया था कि ये प्रेम प्रसंग का मामला है।लेकिन युवक ने जो कहानी बताई उसके अनुसार ये एक माह पूर्व पनपे फ़ेसबुकिया प्यार की प्रेम कथा।युवक के अनुसार एक दूसरे को फेसबुक से जाना और फिर सूचना का आदान प्रदान होने लगा।दर लड़की का मा बाप नही है ऐसे में वो नाना नानी घर मे रह रही थी।लेकिन इसी बीच लड़की के घरवाले ने उसकी शादी कही और तय कर दी जिसका लड़की ने बिरोध भी किया था।ऐसे में लड़की ने साथ जीने मारने के वादे को निभाने के लिए लड़के को फोन पर बुलाया और रात में पहले मंदिर में शादी की और फिर सल्फास की गोली खा ली।लड़के की माने तो उसका कहना है कि उसे वोमेटिंगहो गया।लेकिन लड़की को नही हुआ।फिलहाल युवक बार बार प्रेमिका का पास भागलपुर जाने की ज8द कर रहा है।लेकिन युवक को पुलिस अपने हिरासतके रखे हुए है।
Bt-एएसआई,बलबड्डा थाना
Bt-युवकConclusion:ऐसे में जरूरत है कच्चे उम्र के युवक युवतियों को समझाने के साथ समझने की।जिससे वे इतने खतरनाक कदम न उठाएं।लेकि सवाल प्यार में कब कहा और किसकी सुनता है।ये तो बस होना है जो जाता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.