ETV Bharat / state

MLA दीपिका पांडेय सिंह का सांसद निशिकांत दुबे पर पलटवार, पूछा- क्यों नहीं केंद्र से दिलवा रहे राज्य का हिस्सा - बिहार में गोड्डा के युवक की मौत

गोड्डा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने हेमंत राज में विकास कार्य ठप होने और कानून व्यवस्था को लेकर विधायक दीपिका पांडेय पर निशाना साधा था. इस पर पलटवार करते हुए विधायक ने कहा कि सांसद राजनीतिक बयानबाजी के बदले दोषी पुलिस पदाधिकारियों को सजा दिलवाए तो बेहतर होगा.

congress mla targeted bjp mp nishikant in godda
कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 8:36 AM IST

गोड्डाः जिले में विधायक और सांसद का एक दूसरे पर जुबानी हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गोड्डा लोक सभा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था कि झारखंड सरकार को बिहार के कानून व्यवस्था पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. क्योंकि राज्य में पिछले तीन चार महीनों में विकास थम गया है और हत्या, लूट और दुष्कर्म की वारदात खूब हो रही है. इस पर विधायक दीपिका पांडेय ने पलटवार करते हुए कहा कि आप राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं तो बताए केंद्र ने राज्य का हिस्सा क्यों रोक रखा है.

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह

कांग्रेस विधायक ने सांसद पर निशाना साधा
कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने हंसडीहा-पीरपैंती एनएच के जर्जर हालत में सुधार के लिए क्या क्या किया. आपकी कोई योजना अनंतकाल तक पूरी क्यों नहीं हुई है. सांसद मीडिया की सुर्खियों में रहना जानते हैं. कुछ अच्छा सोचते हैं तो विकास में मदद कीजिए. बिहार में गोड्डा के बेटे आशुतोष की पिटाई से मौत हो गई. इस मामले में आश्रित को नौकरी दिलवाएं.

इसे भी पढ़ें- बेरमो उपचुनावः दीपक प्रकाश ने सीएम पर साधा निशाना, कहा- यह पहले CM हैं, जो हिंसा की बात करते हैं

सांसद निशिकांत का पॉलिटिकल टूरिज्म स्टार्ट
कांग्रेस विधायक ने पलटवार करते हुए कहा कि सांसद निशिकांत का पॉलिटिकल टूरिज्म स्टार्ट हो गया है. वे राज्य सरकार के खिलाफ सस्ती लोकप्रियता के लिए बयान दे रहे हैं. ऐसे में क्या वे एक सांसद होने के नाते बताएंगे कि केंद्र सरकार ने क्यों राज्य के हिस्से का पैसा रोक रखा है. बिहार और केंद्र में भाजपा और उसकी सहयोगी सरकार है. राष्ट्रीय स्तर के नेता निशिकांत दुबे जिनकी केंद्र और राज्य में सरकार है. मृतक आशुतोष पाठक की पत्नी को नौकरी क्यों नहीं दिला देते. सांसद राजनीतिक बयानबाजी के बदले दोषी पुलिस पदाधिकारियों को सजा दिलवाए तो बेहतर होगा.

गोड्डाः जिले में विधायक और सांसद का एक दूसरे पर जुबानी हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गोड्डा लोक सभा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था कि झारखंड सरकार को बिहार के कानून व्यवस्था पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. क्योंकि राज्य में पिछले तीन चार महीनों में विकास थम गया है और हत्या, लूट और दुष्कर्म की वारदात खूब हो रही है. इस पर विधायक दीपिका पांडेय ने पलटवार करते हुए कहा कि आप राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं तो बताए केंद्र ने राज्य का हिस्सा क्यों रोक रखा है.

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह

कांग्रेस विधायक ने सांसद पर निशाना साधा
कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने हंसडीहा-पीरपैंती एनएच के जर्जर हालत में सुधार के लिए क्या क्या किया. आपकी कोई योजना अनंतकाल तक पूरी क्यों नहीं हुई है. सांसद मीडिया की सुर्खियों में रहना जानते हैं. कुछ अच्छा सोचते हैं तो विकास में मदद कीजिए. बिहार में गोड्डा के बेटे आशुतोष की पिटाई से मौत हो गई. इस मामले में आश्रित को नौकरी दिलवाएं.

इसे भी पढ़ें- बेरमो उपचुनावः दीपक प्रकाश ने सीएम पर साधा निशाना, कहा- यह पहले CM हैं, जो हिंसा की बात करते हैं

सांसद निशिकांत का पॉलिटिकल टूरिज्म स्टार्ट
कांग्रेस विधायक ने पलटवार करते हुए कहा कि सांसद निशिकांत का पॉलिटिकल टूरिज्म स्टार्ट हो गया है. वे राज्य सरकार के खिलाफ सस्ती लोकप्रियता के लिए बयान दे रहे हैं. ऐसे में क्या वे एक सांसद होने के नाते बताएंगे कि केंद्र सरकार ने क्यों राज्य के हिस्से का पैसा रोक रखा है. बिहार और केंद्र में भाजपा और उसकी सहयोगी सरकार है. राष्ट्रीय स्तर के नेता निशिकांत दुबे जिनकी केंद्र और राज्य में सरकार है. मृतक आशुतोष पाठक की पत्नी को नौकरी क्यों नहीं दिला देते. सांसद राजनीतिक बयानबाजी के बदले दोषी पुलिस पदाधिकारियों को सजा दिलवाए तो बेहतर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.