गोड्डा: विधायक और कांग्रेस नेता प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के जरिए जेटेट पास अभ्यर्थियों के लिए राज्य में जल्द शिक्षक भर्ती निकालने की मांग की है. कांग्रेस नेता और विधायक प्रदीप यादव ने झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को जल्द बहाल करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि राज्य में दो बार शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) परीक्षा 2013 और 2016 में ली गई. काफी मेहनत के बाद छात्र पास हुए.
ये भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस विशेष: गुमला के शहीद जॉन अगस्तुस गुमनामी के अंधेरे में गुम
उन्हें उम्मीद जगी कि शायद उनका शिक्षक बनने का सपना पूरा हो जाएगा. आधे से ज्यादा छात्रों के सर्टिफिकेट की मान्यता खत्म हो रही है, या समाप्ति की कगार पर है. इसके अलावा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) भी छात्रों ने पास कर रखी है. कुल मिलाकर कर ये संख्या 50,000 के आसपास है. वही, रिक्तियों पर नजर दौड़ाएं तो राज्य में अब तक घोषित रिक्त पद प्राथमिक और उच्च विद्यालयों में 22 हजार है. ऐसे में इन जेटेट पास अभ्यर्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते राज्य सरकार जल्द वैकेंसी निकालें.
नहीं हुई आवेदन प्रक्रिया शुरू
बता दें कि एनसीटीई की गाइडलाइन के मुताबिक झारखंड में अब तक 20 शिक्षक पात्रता परीक्षा हो जानी चाहिए थी. दो बार नियमावली बनने के बाद भी अब तक तीसरी परीक्षा नहीं हो पायी है. राज्य में अब तक दो बार ही शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) हुई है. पहली परीक्षा 2013 में और दूसरी परीक्षा 2016 में हुई. झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के सफल 65,439 उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट की मान्यता खत्म हो गयी है. पहली परीक्षा में सफल सर्टिफिकेट की मान्यता पांच वर्ष ही थी, जिसमें बाद में दो वर्ष का विस्तार देते हुए सात वर्ष किया गया. इसके बाद भी मई 2020 में सर्टिफिकेट की मान्यता खत्म हो गई. कैबिनेट से शिक्षक पात्रता परीक्षा की तीसरी नियमावली को मंजूरी मिले 8 माह चुके हैं. पर अब तक आवेदन प्रक्रिया तक शुरू नहीं हो पाई है. जैक अधिकारियों की मानें तो कोरोना की स्थिति को देखते हुए जुलाई के दूसरे सप्ताह से तीसरी परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है.