ETV Bharat / state

चामू लोहार हत्याकांड में पुलिस का खुलासा, मुख्य आरोपी जियाउद्दीन गिरफ्तार

गोड्डा पुलिस को सफलता मिली है. चामू लोहार हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना इस्तेमाल बाइक और पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है.

आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 12:37 PM IST

गोड्डा: जिले के महगामा थाना के मोहनपुर में हुए चामू लोहार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. गोड्डा पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया है. 18 जून को चामू लोहार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

जानकारी देते एसडीपीओ


घटना का मुख्य शूटर जियाउद्दीन एक महीने से उत्तर प्रदेश के बलिया में छिपा हुआ था. सुपारी किलर जियाउद्दीन देवदाड़ थाना के तालझारी का रहने वाला है. आरोपी ने स्वीकार करते हुए बताया कि उसे चामू लोहार की हत्या के लिए सुपारी दी गयी थी. इसके साथ ही उसने पूरे वारदात की कहानी बताते हुए कहा कि चामू लोहार का पीछा करके उसे गोली मारी.

ये भी पढ़ें: झारखंड कैडर के IAS राजीव कुमार बने देश के वित्त सचिव, सुभाष चंद्र गर्ग की लेगें जगह
इस घटना शामिल 4 अन्य आरोपी अभी भी फरार है. 4 अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं घटना में इस्तेमाल बाइक और पिस्टल बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि मुआवजे की राशि के लिए पूरी घटना को अंजाम दिया गया है.

गोड्डा: जिले के महगामा थाना के मोहनपुर में हुए चामू लोहार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. गोड्डा पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया है. 18 जून को चामू लोहार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

जानकारी देते एसडीपीओ


घटना का मुख्य शूटर जियाउद्दीन एक महीने से उत्तर प्रदेश के बलिया में छिपा हुआ था. सुपारी किलर जियाउद्दीन देवदाड़ थाना के तालझारी का रहने वाला है. आरोपी ने स्वीकार करते हुए बताया कि उसे चामू लोहार की हत्या के लिए सुपारी दी गयी थी. इसके साथ ही उसने पूरे वारदात की कहानी बताते हुए कहा कि चामू लोहार का पीछा करके उसे गोली मारी.

ये भी पढ़ें: झारखंड कैडर के IAS राजीव कुमार बने देश के वित्त सचिव, सुभाष चंद्र गर्ग की लेगें जगह
इस घटना शामिल 4 अन्य आरोपी अभी भी फरार है. 4 अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं घटना में इस्तेमाल बाइक और पिस्टल बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि मुआवजे की राशि के लिए पूरी घटना को अंजाम दिया गया है.

Intro:गोड्डा के मोहनपुर म में दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके चलती बाइक पर चामू लोहार की गोलीमार कर कर दी गयी थी हत्या।पुलिस के लिए ये घटना बन गयी थी चुनोतीBody:गोड्डा-जिले महगामा थाना के मोहनपुर में हुए चामू लोहार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।वहीं हहतन में शामिल मुख्य शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब हो कि पिछले माह अट्ठारह जून को मोहनपुर में चामू लोहार की चलती बाइक में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।दिन हुई हत्याकांड ने पूरे जिले को सन्न कर दिया था।घटना का मुख्य शूटर जियाउद्दीन जो पिछले महीने भर से बलिया में छुपा हुआ था।उसे पुलिस ने दबोच लिया।सुपारी किलर देवदाड़ थाना के तालझारी का रहने वाला है।उसने ऊना स्वीकार करते हुए बताया कि उसे चामू लोहार की हत्या के लिए सुपारी दी गयी थी।साथ ही उसने पूरे वारदात की कहानी बताते हुए कहा कि चामू लोहार का पीछा घटना के दिन उर्जनगर के मछली दुकान से किया और मोहनपुर के समीप।मौका पाकर गोली मार दी।घटना का अन्य चार साजिशकर्ता अब भी फरार है।जिसकी शिनाख्त हो गयी है पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।वही घटना में इस्तेमाल बाइक व पिस्टल तथा कारतूस बरामद कर लिया गया है।वही घटना कारणों के बारे बताया गया कि महगामा के हुर्रासी प्रोजेक्ट में जमीन के बदले नॉकरी व मुआवजे की राशि के लिए पूरी घटना को अंजाम दिया गया।
Bt-बीरेंद्र कुमार चौधरी- sdpo गोड्डाConclusion:चामू लोहार हत्याकांड के खुलासे से जिला पुलिस राहत की सांस ले रही है।हाल के दिनों में इस इलाके में अपराध में इज़ाफ़ा हुआ है।ऐसे में पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मां रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.