गोड्डाः जिले में पहली बार पांच दिवसीय बुक फेयर का आयोजन किया गया है. यह आयोजन महिला कॉलेज गोड्डा के स्टेडियम में लगाया गया है. जिसमें दुनिया भर के साहित्यकारों की रचना का हिंदी अनुवाद के साथ ही देश के कई साहित्यकारों की रचना को रखा गया है.
स्वस्थ मानसिक विकास के लिए जरूरीः गोड्डा के लोग बुक फेयर को एक बेहतर प्रयास बता रहे हैं. बड़ी बात की इसकी पहल गोड्डा के मेहरमा स्थित दिनकर पुस्तकालय के द्वारा की गई है. लोग किताबों से जुड़े, उसे पढ़े इसके लिए पुस्तकों पर छूट की भी व्यवस्था है. इस मौके पर दिनकर पुस्तकालय के हिमांशु कुमार ने कहा कि आज जब लोग मोबाइल पर अपना समय जाया करते है और उनमें सही गलत हर तरह की जानकारियां परोसी जाती है, जो लोगों को दिग्भ्रमित करती हैं. ऐसे में पुस्तकों का अध्ययन स्वस्थ मानसिक सोच के विकास के लिए जरूरी है.
साहित्यकारों में खुशीः वहीं साहित्यकार शिव कुमार भगत ने कहा कि इस तरह के आयोजन से साहित्यिक सोच के लोगों को खुशी होती है. उन्हें नई नई पुस्तकों के साथ-साथ नए विचारों को अलग-अलग नजरिये देखने और समझने का मौका मिलता है. जो उन्हें बौद्धिक और वैचारिक रूप से और भी सशक्त बनाता है. इसके साथ ही मौके पर पहुंचे अतिथियों को लोक मंच के सचिव सर्वजीत झा रचित पुस्तक नेताजी के सपने भेंट किए गए.
एसडीओ ने किया उद्घाटनः बता दें कि पुस्तक मेले का उद्घाटन गोड्डा एसडीओ जेसी विनीता केरकेट्टा के द्वारा किया गया. इस मौके पर सुरजीत झा, डॉ मनोज राही, डॉ ब्रह्मदेव कुमार सरीखे साहित्यिक विधा से जुड़े लोग मौजूद रहे.