ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर किया हमला, कहा-युवाओं को नहीं मिल रहा रोजगार - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का संथाल दौरा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने गोड्डा में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान प्रदेश सरकार पर जमकर हमले किए.

BJP State President Deepak Prakash visit
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 9:52 AM IST

गोड्डा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने गोड्डा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश सरकार पर जमकर हमले किए. उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो ने चुनाव में मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाकर सत्ता हासिल की है.

ये भी पढ़ें-नमाज के लिए रूम विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्पीकर को घेरा, लगाया तुष्टिकरण का आरोप

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Deepak Prakash press conference in Godda) ने कहा कि आज राज्य में वंशवाद की सरकार है, जिसकी कार्यप्रणाली से युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं. दीपक प्रकाश ने कहा कि इस साल सिर्फ 400 युवाओं को रोजगार सरकार दिला पाई है. वहीं ट्रांसफर उद्योग फल-फूल रहा है और माइंस में लूट मची है. उन्होंने सदन पर इस पर चर्चा न होने देने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इन बिंदुओं पर हम चर्चा करना चाह रहे थे.

देखें पूरी खबर

महंगाई पर नहीं दिया जवाब

इधर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने महंगाई पर कई सवाल किए. इसके लिए उन्होंने कोरोना को जिम्मेदार ठहराया. कहा कि कोरोना के चलते देश समेत पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्थाएं प्रभावित हुई हैं. इसका असर महंगाई पर भी पड़ा है. हालात में सुधार होने पर जनता को और राहत मिलेगी.

संथाल के दौरे पर हैं दीपक प्रकाश

बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष इन दिनों संथाल परगना क्षेत्र के सात दिवसीय प्रवास पर हैं और इसके जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इस कड़ी में सांसद दीपक प्रकाश मंगलवार को जामताड़ा प्रवास पर रहेंगे. यहां वे जामताड़ा जिले के कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. बाद में नाला और जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र की बैठक में भाग लेंगे.

गोड्डा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने गोड्डा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश सरकार पर जमकर हमले किए. उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो ने चुनाव में मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाकर सत्ता हासिल की है.

ये भी पढ़ें-नमाज के लिए रूम विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्पीकर को घेरा, लगाया तुष्टिकरण का आरोप

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Deepak Prakash press conference in Godda) ने कहा कि आज राज्य में वंशवाद की सरकार है, जिसकी कार्यप्रणाली से युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं. दीपक प्रकाश ने कहा कि इस साल सिर्फ 400 युवाओं को रोजगार सरकार दिला पाई है. वहीं ट्रांसफर उद्योग फल-फूल रहा है और माइंस में लूट मची है. उन्होंने सदन पर इस पर चर्चा न होने देने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इन बिंदुओं पर हम चर्चा करना चाह रहे थे.

देखें पूरी खबर

महंगाई पर नहीं दिया जवाब

इधर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने महंगाई पर कई सवाल किए. इसके लिए उन्होंने कोरोना को जिम्मेदार ठहराया. कहा कि कोरोना के चलते देश समेत पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्थाएं प्रभावित हुई हैं. इसका असर महंगाई पर भी पड़ा है. हालात में सुधार होने पर जनता को और राहत मिलेगी.

संथाल के दौरे पर हैं दीपक प्रकाश

बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष इन दिनों संथाल परगना क्षेत्र के सात दिवसीय प्रवास पर हैं और इसके जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इस कड़ी में सांसद दीपक प्रकाश मंगलवार को जामताड़ा प्रवास पर रहेंगे. यहां वे जामताड़ा जिले के कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. बाद में नाला और जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र की बैठक में भाग लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.