गोड्डा: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर धनबाद से बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील की कि वे राज्य में इस कानून को लागू करें क्योंकि ये समय की जरूरत है.
राज सिन्हा ने कहा कि कुछ टुकड़े-टुकड़े गैंग लोगों के बीच ये भरम फैला रहे हैं कि ये भारत में रहने वाले अल्पसंख्यक मुसलमानों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अलपसंख्यक हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, सिख, जैन आदि वैसे लोगों को नागरिकता देने के लिए है, जो धार्मिक उत्पीड़न के कारण भारत देश में रहते आ रहे है.
ये भी देखें- CRPF और झारखंड पुलिस में विवाद, कमांडेंट ने आईजी को भेजा कानूनी नोटिस
उन्होंने कहा कि जो अवैध तरीके से रह रहे लोगों को सुरक्षित करता है और उसे वैध रूप से रहने का अधिकार देगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश में भ्रम फैला रहें हैं और सरकार विरोधी बाते कर रहे है. ये टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं, जो इस कानून का विरोध कर रहे है. इस दौरान पूर्व विधायक अशोक भगत भी मौजूद रहे. उन्होंने इसके लिए झारखंड सरकार से भी कानून को लागू करने की अपील की.