गोड्डा: जिले में बरसात को लेकर वेक्टर जनित बीमारी से संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच करने में जुटी हुई है. बरसात के दिनों में कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया की अधिक संभावना रहती है. इसे लेकर इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वेक्टर जनित बीमारियों से संक्रमित मरीजों की खोज के लिए जिले के कौडिबहियार, रमला संथाली, टुक्का गांव का दौरा किया. स्वास्थ्य विभाग के एमपीडब्लू, सहिया और अन्य को ग्राम स्तर पर संभावित रोगियों को चिन्हित करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है, जिसका स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों का निशुल्क जांच और इलाज भी कराया जाएगा, साथ ही राज्य सरकार की ओर से उसे प्रोत्साहित राशि भी दी जाएगी.
इसे भी पढे़ं:- गोड्डा: रॉन्ग नंबर से युवक-युवती में हुआ प्यार, ग्रामीणों ने कराई शादी
उपायुक्त किरण कुमारी पासी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक करते हुए संभावित रोगियों की खोज, जांच और इलाज शुरू किया है.