गोड्डाः जिले में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का दौरा 5 मार्च को प्रस्तावित है. पुलवामा अटैक से देश में बने तनाव के महौल में कार्यक्रम को दो बार रद्द किया गया. जिसे लेकर आज महाशिवरात्रि के अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भगवान शिव से शांतिपूर्ण दौरे के लिए मन्नत मांगी है.
बता दें कि पहली बार ये दौरा 19 जनवरी तय था, लेकिन एक दिन पहले अमित शाह स्वाइन फ्लू के शिकार हो गए और पूरी तैयारी धरी की धरी रह गई. दूसरी बार का कार्यक्रम पुलवामा में हुए आतंकी हमले के कारण रद्द कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-शुभ संयोग बनने से बेहद खास है महाशिवरात्रि, इस वेशभूषा से बाबा होते हैं प्रसन्न
कल तीसरी बार कार्यक्रम तय किया गया है. इसके तहत गांधी मैदान में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री रघुवर दास कई सरकारी योजनाओं की शुरुआत करेंगे. जिसमें देवघर और मधुपुर में पाइप लाइन से गैस सप्लाई शामिल है. वहीं, रामपुर रेलवे स्टेशन परिसर पर वे पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
तैयारी का जायजा गोड्डा सांसद निशीकांत दुबे खुद ले रहे है. उन्होंने भी भगवान भोले नाथ से कार्यक्रम की सफलता को लेकर मन्नत मांगी है.