गोड्डाः जिला के पथरगामा प्रखंड के चिलकारा गांव में एक नाबालिग लड़की की शादी कराने का मामला सामने आया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने नाबालिग की शादी रोक दी. इसके साथ ही लड़की के परिजनों से बॉन्ड पत्र भी लिखवाया और आगे ऐसा ना करने की चेतावनी दी.
इसे भी पढ़ें- टीकाकरण जागरूकता को लेकर विधायक प्रदीप यादव ने निकाली साइकिल यात्रा, लोगों से की वैक्सीन लेने की अपील
प्रशासन ने परिजनों को दी चेतावनी
गोड्डा के पथरगामा प्रखंड के चिलकार गांव में प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद नाबालिग की शादी रोक दी गई. प्रशासन को चिलकारा निवासी नरेश दास की नाबालिग पुत्री की शादी की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरी और अंचलाधिकारी संतोष कुमार बैठा मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए शादी रोक दी. वहीं नाबालिग के परिजनों को दोबारा ऐसा करने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी. साथ ही लड़की के परिजनों से एक बॉन्ड पत्र भी लिखवाया गया.