गोड्डाः जिले के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के बहादुरचक अडाणी कंपनी के पाइप लाइन बिछाने के काम में लगे तीन बड़े वाहनों को जलाये जाने की घटना का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से दो देसी कट्टा और चार कारतूस के साथ 3 मोबाइल बरामद किया गया.
और पढ़ें- रांची में जब्त हुआ 1700 किलो नकली पनीर, होली में खपाने की थी तैयारी
भाजपा नेता का नाम
दरअसल 9 जनवरी की रात्रि को अडानी कंपनी की दो हाइड्रा और एक पोकलेन को अपराधियों ने जला दिया था, जिसकी कीमत करोड़ों में है. एसपी शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि इस घटना का मास्टरमाइंड भाजपा नेता और पिछली विधानसभा चुनाव में बोरियो विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार सूर्या हांसदा है. घटना के दिन सूर्या हांसदा के घर अपराधियों ने खाना खाया. इतना ही नहीं खुद सूर्या ने आधे रास्ते तक छोड़ा. गिरफ्तार अपराधियो में सूर्या हांसदा का ड्राइवर अभय तुरी के अलावा संजू बास्की और मनोज ठाकुर शामिल है. वहीं कुछ लोग अभी भी फरार हैं. इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि सूर्या के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. वही गिरफ्तार अपराधियों ने पिछले दिनों मिर्जा चौकी में वाहन जलाए जाने की घटना में भी संलिप्तता स्वीकार की है.