गोड्डाः जिले में शौचालय निर्माण में स्थानीय पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कमीशनखोरी की खबर ईटीवी भारत ने दिखाई थी, जिसके बाद प्रशासन में मामले को संज्ञान में लिया. इस पूरे मामले पर विभागीय जांच के बाद जनप्रतिनिधि और अनुचित तरीके से योजना का लाभ लेने वाले लाभुक के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई की गई.
इसे भी पढ़ें- देवघर: बदला-बदला सा दिखेगा शिवगंगा, राजस्थानी मॉडल में दिखेंगे सभी घाट
लाभुकों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मामला दर्ज
इस पूरे मामले पर डीडीसी ने बीडीओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर जांच कराई, जिसमें गड़बड़ी की बात सच निकली. इसके बाद दोषी पंचायत प्रतिनिधि समेत अनुचित तरीके से लाभ उठाने वाले लाभुकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. इसी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास वितरण में कमीशनखोरी मामले में कुछ लाभुकों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.