गोड्डा: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर देखने को मिला है. स्कूल के रसोईया के साथ हुई मारपीट मामले में आरोपी पारा शिक्षक रामेश्वर यादव को बर्खास्त कर दिया गया है. पूरे मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए उन्हें बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है.
बता दें कि हमने पारा शिक्षक की दबंगई की खबर प्राथमिकता से दिखाई थी. रामेश्वर यादव की दबंगई की कहानी ये है कि स्कूल में कई सरकारी शिक्षक होने के बावजूद वे विद्यालय के प्रधान बने हुए थे. इस मामले पर जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलखो ने कहा कि आरोपी पारा शिक्षक की बर्खास्तगी का आदेश निकल चुका है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच करने की भी बात कही गई है. बता दें कि ठाकुरगंगटी प्रखंड में प्राथमिक विद्यालय की रसोईया के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें शिक्षक की दबंगई साफ झलक रही थी.
ये भी पढ़ें- विधायक अरूप चटर्जी को जान से मारने की धमकी, BJP नेता के खिलाफ थाने में शिकायत
इस मारपीट के गवाह स्कूली बच्चों के अलावा ग्रामीण भी बने थे, लेकिन विद्यालय प्रधान की दबंगई का ये आलम दिखा कि कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं हुआ. घटना के बाद रसोईया ने बताया कि विद्यालय प्रधान हमेशा उसके साथ गलत हरकत करता था. वो डर से किसी को नहीं बता पा रही थी. इधर, घटना के बाद विद्यालय प्रधान ने भी चुप्पी साध रखी थी. ये मामला एक अगस्त का है. ठाकुरगंगटी प्रखंड मध्य विद्यालय जीवन खुटहरी में विद्यालय के पारा शिक्षक रामेश्वर यादव द्वारा रसोईया के साथ मारपीट और गाली गलौज की गई थी. इसके बाद रसोईया द्वारा रामेश्वर यादव पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.