ETV Bharat / state

Godda News: छेड़छाड़ का आरोपी युवक गिरफ्तार, कॉलेज छात्रा ने आहत होकर कर ली थी आत्महत्या - एसडीपीओ एस एस तिवारी

गोड्डा के महगामा में छेड़छाड़ का आरोपी युवक गिरफ्तार कर लिया गया है. छेड़छाड़ से आहत होकर कॉलेज छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था.

girl suicide in mahagam
girl suicide in mahagam
author img

By

Published : May 5, 2023, 4:32 PM IST

एस एस तिवारी, एसडीपीओ

गोड्डा: जिले के महगामा थाना क्षेत्र के बलिया में हुए बहुचर्चित छेड़खानी मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस छेड़खानी से आहत होकर कॉलेज छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. घटना 25 अप्रैल की है. जब आरोपी ने लड़की के घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ और जोर जबरदस्ती की, जिससे आहत होकर उसी रात लड़की ने आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें: Godda News: महगामा थाना में दंपती की पिटाई के मामले ने पकड़ा तूल, बाबूलाल मरांडी ने की जांच की मांग

आरोपी का नाम मुस्तकीम उर्फ मुर्तजा है. उसने 25 अप्रैल को लड़की घर में जाकर उसके साथ छेड़छाड़ और जोर जबरदस्ती की. साथ ही लड़की और उसके परिवार को कई तरह की धमकी भी दी. इस मामले को लेकर महगामा थाना में मामला दर्ज कराया गया. इसके बाद लड़की को घरवालों ने समझाने बुझाने की कोशिश की. लेकिन, लड़की घटना से आहत थी, उसने उसी रात पंखे से लटककर अपनी जान दे दी.

घटना के बाद आरोपी था फरार: इस घटना को लेकर भी दूसरे दिन महगामा थाने में मामला दर्ज करायी गयी. हर तरफ इस घटना की निंदा हो रही थी और दोषी युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की जा रही थी. घटना के बाद से ही युवक फरार हो गया था. पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि वह घर लौटा है, थाना प्रभारी मुकेश सिंह द्वारा त्वरित कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूरे मामले में एसडीपीओ एस एस तिवारी ने जानकारी देते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

एस एस तिवारी, एसडीपीओ

गोड्डा: जिले के महगामा थाना क्षेत्र के बलिया में हुए बहुचर्चित छेड़खानी मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस छेड़खानी से आहत होकर कॉलेज छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. घटना 25 अप्रैल की है. जब आरोपी ने लड़की के घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ और जोर जबरदस्ती की, जिससे आहत होकर उसी रात लड़की ने आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें: Godda News: महगामा थाना में दंपती की पिटाई के मामले ने पकड़ा तूल, बाबूलाल मरांडी ने की जांच की मांग

आरोपी का नाम मुस्तकीम उर्फ मुर्तजा है. उसने 25 अप्रैल को लड़की घर में जाकर उसके साथ छेड़छाड़ और जोर जबरदस्ती की. साथ ही लड़की और उसके परिवार को कई तरह की धमकी भी दी. इस मामले को लेकर महगामा थाना में मामला दर्ज कराया गया. इसके बाद लड़की को घरवालों ने समझाने बुझाने की कोशिश की. लेकिन, लड़की घटना से आहत थी, उसने उसी रात पंखे से लटककर अपनी जान दे दी.

घटना के बाद आरोपी था फरार: इस घटना को लेकर भी दूसरे दिन महगामा थाने में मामला दर्ज करायी गयी. हर तरफ इस घटना की निंदा हो रही थी और दोषी युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की जा रही थी. घटना के बाद से ही युवक फरार हो गया था. पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि वह घर लौटा है, थाना प्रभारी मुकेश सिंह द्वारा त्वरित कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूरे मामले में एसडीपीओ एस एस तिवारी ने जानकारी देते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.