गोड्डा: जिले के श्रम विभाग में कार्यरत प्रधान लिपिक सोनू मरांडी को एसीबी ने बुधवार को 5000 घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया. एसीबी की टीम प्रधान लिपिक को अपने साथ दुमका ले गई है. इधर प्रधान लिपिक की गिरफ्तारी से जिले में हड़कंप मचा है.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा में पंचायत चुनाव में रिश्वत का मामलाः निर्वाची पदाधिकारी पर मुखिया पद की प्रत्याशी का आरोप
जानकारी के मुताबिक अडानी पावर प्लांट में आउटसोर्सिंग कंपनी के लिए कॉन्ट्रैक्ट लेबर लाइसेंस बनाने के लिए लिपिक की ओर से घूस की मांग की जा रही थी. इसी के मद्देनजर आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधि की ओर से इसकी शिकायत एसीबी की दुमका टीम से की गई थी. इसी के आधार पर ये करवाई हुई. जिसके तहत जाल बिछाकर श्रम विभाग के प्रधान लिपिक सोनू मरांडी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया और उसे एसीबी टीम दुमका अपने साथ ले गई. एक सप्ताह में दूसरी बार गोड्डा में एसीबी की कार्रवाई से हड़कंप मचा है. इसी सप्ताह नगर थाना के एएसआई अनोद कुमार को एसीबी ने घूस लेते पकड़ा था.