गोड्डा: जिले के पथरगामा में सगे भाई-बहन कुएं में डूब गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को कुएं से निकाला और आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में बहन ने दम तोड़ दिया. वहीं भाई का इलाज चल रहा है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गोड्डा-महगामा मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया.
इसे भी पढे़ं:- गोड्डाः मूक बधिर किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या, स्कूल में मिला शव
जानकारी के मुताबिक, बिंदी कुमारी (9 वर्ष) और उसका छोटा भाई राज कुमार (7 वर्ष) खेलते-खेलते कुएं में गिर गए. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया, जिसके बाद दोनों को स्थानीय पीएचसी पथरगामा अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन समय पर इलाज नहीं हो पाने के कारण बिंदी की मौत हो गई, जिसके बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और गोड्डा-महगामा मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीण डॉक्टरों पर कर्रवाई की मांग कर रहे थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे और डॉक्टरों पर करवाई का आश्वासन देते हुए जाम को हटवाया.