ETV Bharat / state

गिरिडीह के सरिया प्रखंड में भी कोरोना ने दी दस्तक, दिल्ली से लौटा युवक निकला पॉजिटिव

गिरिडीह जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक कोरोना से वंचित रहे सरिया प्रखंड में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. दिल्ली से आया एक युवक यहां कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई में प्रशासन जुट गया है.

Youth returned from Delhi found corona positive in giridih
दिल्ली से लौटा युवक निकला पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 3:41 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. अब तक कोरोना से वंचित रहा सरिया प्रखंड भी कोरोना से अछूता नहीं रहा. प्रखंड के मंदरामो पंचायत अंतर्गत 32 वर्षीय एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. कोरोना संक्रमित युवक 13 जून को दिल्ली से आया था और उसके बाद होम क्वॉरेंटाइन में रह रहा था. 26 जून को युवक का स्वाब सैंपल जांच के लिए लिया गया था.

ये भी पढ़ें: शहीद कुलदीप उरांव को श्रीनगर में दी गई श्रद्धांजलि, सीएम और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जताया शोक

2 जुलाई को जब जांच रिपोर्ट आई तब वह पॉजिटिव पाया गया है. बगोदर-सरिया एसडीएम राम कुमार मंडल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि युवक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन के द्वारा प्रोटोकॉल के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. गांव को सील करने, कर्फ्यू लगाने, युवक के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उसका स्वाब सैंपल लेने, माइकिंग के तहत प्रचार करने, गांव को सेनेटाइज करने आदि प्रक्रिया आज से शुरू की जाएगी.

2 जुलाई को 7 मामले आए थे

गिरिडीह में 2 जुलाई को 7 मामले सामने आए थे. वहीं, 28 जून को 4 मामले सामने आए थे. वहीं, 26 जून को भी जिले में 8 नए मामले सामने आए थे. 23 जून को 7 कोरोना के मामलों की पुष्टि की गई थी. 22 जून को गिरिडीह में एक ही परिवार के चार लोग पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं, 21 जून को भी 5 मामले सामने आए थे, जिले के देवरी प्रखंड के एक गांव में 20 जून को एक युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. वहीं, 14 जून को गिरिडीह में 13 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. गिरिडीह में एक मरीज की मौत हो चुकी है. मरीज को 24 मई को इलाज के लिए रांची मेडिका भेजा गया था, वहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था, जहां 28 मई को उसकी मौत हो गई थी. वहीं, जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 104 हो गई है. इसमें से 92 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं जिले में कुल 12 एक्टिव केस हैं.

बगोदर, गिरिडीह: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. अब तक कोरोना से वंचित रहा सरिया प्रखंड भी कोरोना से अछूता नहीं रहा. प्रखंड के मंदरामो पंचायत अंतर्गत 32 वर्षीय एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. कोरोना संक्रमित युवक 13 जून को दिल्ली से आया था और उसके बाद होम क्वॉरेंटाइन में रह रहा था. 26 जून को युवक का स्वाब सैंपल जांच के लिए लिया गया था.

ये भी पढ़ें: शहीद कुलदीप उरांव को श्रीनगर में दी गई श्रद्धांजलि, सीएम और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जताया शोक

2 जुलाई को जब जांच रिपोर्ट आई तब वह पॉजिटिव पाया गया है. बगोदर-सरिया एसडीएम राम कुमार मंडल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि युवक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन के द्वारा प्रोटोकॉल के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. गांव को सील करने, कर्फ्यू लगाने, युवक के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उसका स्वाब सैंपल लेने, माइकिंग के तहत प्रचार करने, गांव को सेनेटाइज करने आदि प्रक्रिया आज से शुरू की जाएगी.

2 जुलाई को 7 मामले आए थे

गिरिडीह में 2 जुलाई को 7 मामले सामने आए थे. वहीं, 28 जून को 4 मामले सामने आए थे. वहीं, 26 जून को भी जिले में 8 नए मामले सामने आए थे. 23 जून को 7 कोरोना के मामलों की पुष्टि की गई थी. 22 जून को गिरिडीह में एक ही परिवार के चार लोग पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं, 21 जून को भी 5 मामले सामने आए थे, जिले के देवरी प्रखंड के एक गांव में 20 जून को एक युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. वहीं, 14 जून को गिरिडीह में 13 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. गिरिडीह में एक मरीज की मौत हो चुकी है. मरीज को 24 मई को इलाज के लिए रांची मेडिका भेजा गया था, वहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था, जहां 28 मई को उसकी मौत हो गई थी. वहीं, जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 104 हो गई है. इसमें से 92 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं जिले में कुल 12 एक्टिव केस हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.