गिरिडीह: निमियाघाट थाना क्षेत्र के खैरागढ़ा में रविवार को जलावन का लकड़ी लाने के क्रम में गिर कर एक युवक की मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची.
जानकारी के अनुसार गुरूचरण महतो का 25 वर्षीय पुत्र घनश्याम महतो जंगल से जलावन के लिए लकड़ी लेकर घर लौट रहा था. इसी दौरान उक्त स्थान पर ठोकर लगने से वह गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, पुत्र की मौत की खबर सुन परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, थाना प्रभारी विकास पासवान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.