ETV Bharat / state

गिरिडीह: दिल्ली से लौटा युवक पाया गया कोरोना पॉजिटिव, पूरे गांव को किया गया सील - giridih youth found corona infected

लगभग 45 दिन पहले दिल्ली से गिरिडीह के देवरी में लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक के पॉजिटिव मिलने के बाद उसके गांव को सील करते हुए सेनेटाइज किया जा रहा है. साथ ही कोरोना संक्रमित युवक के परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए है.

giridih  news in hindi
कोरोना पॉजिटिव केस
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 7:40 PM IST

जमुआ, गिरिडीह: जिले के देवरी प्रखंड के एक गांव में एक युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. कोरोना संक्रमित युवक लगभग 45 दिन पहले ही दिल्ली से अपने गांव लौटा था. शनिवार को कोरोना संक्रमित युवक के गांव को सील कर दिया गया है. साथ ही गांव के लोगों को बाहर निकलने पर सख्त मनाही है.

आवश्यक सामग्री की होगी होम डिलीवरी
कोरोना संक्रमित युवक के गांव में सिर्फ मेडिकल सुविधा के लिए ही लोग बाहर निकल सकते हैं. अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह ने गांव में कर्फ्यू की घोषणा की है. एसडीएम ने बताया की पूरे गांव को सेनेटाइज किया जा रहा है. आवश्यक सामग्री होम डिलिवरी के माध्यम से लोगों को उपलब्ध करया जाएगा. पीडीएस दुकानदार को कार्ड धारियों को खाद्यान्न होम डिलीवरी करने का निर्देश दिया गया है.

युवक के परिजनों को किया गया होम क्वॉरेंटाइन
साथ ही युवक के संपर्क में आए लोगों की मेडिकल टीम की तरफ से स्वाब लेकर जांच करवाया जा रहा है. वहीं देवरी के अंचलाधिकारी सुधीर कुमार के द्वारा संक्रमित युवक के परिजनों से युवक के ट्रैवल हिस्ट्री और उपचार के संबंध में जानकारी ली गई. इसके बाद परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया.

गांव के लोगों का लिया गया स्वाब
दिल्ली से लौटे युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की प्रखंड स्तरीय टीम की तरफ से गांव में कैंप लगाया गया. कैंप में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुशलकांत के नेतृत्व में युवक के परिजन और संपर्क में आने वाले गांव के लोगों का स्वाब लिया गया.

जमुआ, गिरिडीह: जिले के देवरी प्रखंड के एक गांव में एक युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. कोरोना संक्रमित युवक लगभग 45 दिन पहले ही दिल्ली से अपने गांव लौटा था. शनिवार को कोरोना संक्रमित युवक के गांव को सील कर दिया गया है. साथ ही गांव के लोगों को बाहर निकलने पर सख्त मनाही है.

आवश्यक सामग्री की होगी होम डिलीवरी
कोरोना संक्रमित युवक के गांव में सिर्फ मेडिकल सुविधा के लिए ही लोग बाहर निकल सकते हैं. अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह ने गांव में कर्फ्यू की घोषणा की है. एसडीएम ने बताया की पूरे गांव को सेनेटाइज किया जा रहा है. आवश्यक सामग्री होम डिलिवरी के माध्यम से लोगों को उपलब्ध करया जाएगा. पीडीएस दुकानदार को कार्ड धारियों को खाद्यान्न होम डिलीवरी करने का निर्देश दिया गया है.

युवक के परिजनों को किया गया होम क्वॉरेंटाइन
साथ ही युवक के संपर्क में आए लोगों की मेडिकल टीम की तरफ से स्वाब लेकर जांच करवाया जा रहा है. वहीं देवरी के अंचलाधिकारी सुधीर कुमार के द्वारा संक्रमित युवक के परिजनों से युवक के ट्रैवल हिस्ट्री और उपचार के संबंध में जानकारी ली गई. इसके बाद परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया.

गांव के लोगों का लिया गया स्वाब
दिल्ली से लौटे युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की प्रखंड स्तरीय टीम की तरफ से गांव में कैंप लगाया गया. कैंप में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुशलकांत के नेतृत्व में युवक के परिजन और संपर्क में आने वाले गांव के लोगों का स्वाब लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.