जमुआ,गिरिडीहः जिला में युवक का शव बरामद होने से सनसनी है. युवक की लाश मंदिर के पास एक पेड़ से लटकी हुई मिली है. संदिग्ध स्थिति में शव मिलने से गांव में कई तरह की चर्चा है. वहीं परिजन इसको लेकर उनके पुत्र की हत्या की आशंका जता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Dead Body Recovered in Latehar: मनिका विधायक के भतीजे का शव बरामद, तीन दिन से था लापता
जिला के जमुआ में देवरी थाना क्षेत्र के बिराजपुर गांव के पास स्थित एक मंदिर के पास स्थित पीपल के पेड़ में एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया. मृतक देवरी गांव निवासी बदरी गिरी का पुत्र रंजीत गिरी 30 वर्ष था. घटना की सूचना पर एएसआई राधेश्याम चौधरी के नेतृत्व में देवरी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. वहीं आसपास के इलाके में इसकी पड़ताल शुरू कर दी है.
बहन के घर गया था युवकः रंजीत गिरी के पिता बदरी गिरी के मुताबिक रंजीत दो दिन से घर नहीं आया था. शनिवार को पता चला कि वह अपनी बहन के घर बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चकाई प्रखंड के बटपार गया है. लेकिन रविवार को वहां से वह लौट आया. रविवार की शाम 07:52 बजे उसने घर के नंबर पर फोन किया. फोन पर उसने घरवालों का हाल चाल पूछा और फिर फोन काट दिया. सोमवार की सुबह सूचना मिली कि रंजीत का शव गांव के पास स्थित मंदिर के पास पीपल के पेड़ पर फंदे से लटक रहा है. इस सूचना पर घरवालों वहां पहुंचे तो देखा कि ये शव उनके पुत्र का ही है.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंकाः मृतक के पिता बदरी गिरी का कहना है कि उसे ऐसी आशंका है कि उसके पुत्र रंजीत की हत्या कर शव को पेड़ पर टांग दिया गया है. इधर इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. घटना स्थल पर घर की महिलाएं दहाड़ मारकर रो रही थीं.
मामले में हो रही जांचः गिरिडीह में शव बरामद के मामले पर स्थानीय पुलिस ने जांच की बात कही है. उन्होंने कहा है कि हर पहलू को बारीकी से खंगाला जा रहा है. इसके अलावा पोस्टमार्टम से भी कई बातों का खुलासा होगा. उनका यह भी कहना है कि परिजन के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.