ETV Bharat / state

गिरिडीहः श्मशान घाट में पड़ा था गंदगी का अंबार, युवकों ने की सफाई - गिरिडीह में युवकों ने की शमशान घाट की सफाई

गिरिडीह के श्मशान घाट में गंदगी का अंबार पड़ा था. स्थानीय युवकों ने पहल कर इस घाट की सफाई की. वहीं लोगों से घाट को साफ रखने की अपील की.

youth cleaned crematorium in giridih
युवकों ने शमशान घाट की सफाई की
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 10:35 AM IST

गिरिडीहः सभी जानते हैं कि गंदगी बीमारी की जड़ है. ऐसे में कोरोनाकाल में गंदगी से भी दूरी बनाकर रखना जरूरी है. इसे देखकर गिरिडीह शहर के वार्ड नंबर-15 के युवकों ने शनिवार को सफाई अभियान चलाया. यह अभियान वार्ड के श्मशान घाट पर चलाया गया. युवकों ने कोविड नियमों का पालन करते हुए घाट की सफाई की.


इसे भी पढ़ें- शवों के अंतिम संस्कार के लिए रांची में जद्दोजहद शुरू, अस्पताल से श्मशान तक लंबी वेटिंग लिस्ट


श्मशान घाट की सफाई
दरअसल हाल के दिनों में लगातार शव के जलने से श्मशान घाट परिसर में गंदगी का अंबार लग गया था. कहीं कफन, कहीं पीपीई किट, हैंड ग्लब्स तो कहीं मास्क फेंका हुआ था. इसे देखकर शनिवार को दुर्गेश ठाकुर, गोपी किशन, अजय यादव, राजेश राम, गोलू दास, सन्नी सिंह, मनोज राम, सनोज समेत कई युवक श्मशान घाट पहुंचे. यहां युवकों ने झाड़ू लगाकर कचरे को जलाया. इन युवकों ने सभी से अपील की कि जो भी श्मशान घाट पहुंचे वे सफाई पर पूरा ध्यान रखे.

भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा और रामजी ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को जलाने के दौरान लापरवाही बरती जा रही है. मेडिकल अवशेष, पीपीई किट समेत अन्य सामानों को जलाने की जगह घाट पर ही फेंक दिया जा रहा है. ऐसे में इस व्यवस्था में सुधार लाने की जरूरत है.

गिरिडीहः सभी जानते हैं कि गंदगी बीमारी की जड़ है. ऐसे में कोरोनाकाल में गंदगी से भी दूरी बनाकर रखना जरूरी है. इसे देखकर गिरिडीह शहर के वार्ड नंबर-15 के युवकों ने शनिवार को सफाई अभियान चलाया. यह अभियान वार्ड के श्मशान घाट पर चलाया गया. युवकों ने कोविड नियमों का पालन करते हुए घाट की सफाई की.


इसे भी पढ़ें- शवों के अंतिम संस्कार के लिए रांची में जद्दोजहद शुरू, अस्पताल से श्मशान तक लंबी वेटिंग लिस्ट


श्मशान घाट की सफाई
दरअसल हाल के दिनों में लगातार शव के जलने से श्मशान घाट परिसर में गंदगी का अंबार लग गया था. कहीं कफन, कहीं पीपीई किट, हैंड ग्लब्स तो कहीं मास्क फेंका हुआ था. इसे देखकर शनिवार को दुर्गेश ठाकुर, गोपी किशन, अजय यादव, राजेश राम, गोलू दास, सन्नी सिंह, मनोज राम, सनोज समेत कई युवक श्मशान घाट पहुंचे. यहां युवकों ने झाड़ू लगाकर कचरे को जलाया. इन युवकों ने सभी से अपील की कि जो भी श्मशान घाट पहुंचे वे सफाई पर पूरा ध्यान रखे.

भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा और रामजी ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को जलाने के दौरान लापरवाही बरती जा रही है. मेडिकल अवशेष, पीपीई किट समेत अन्य सामानों को जलाने की जगह घाट पर ही फेंक दिया जा रहा है. ऐसे में इस व्यवस्था में सुधार लाने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.