गिरिडीह: धनवार के सलैयडीह गांव में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. युवक की पिटाई के पीछे प्रेम-प्रसंग को कारण बताया जा रहा है. वहीं, इस मामले में प्रेमिका द्वारा भी आत्महत्या का प्रयास करने की बात कही जा रही है. अभी इस मामले की जांच में पुलिस जुटी है. बताया जाता है कि प्रेमी युगल अलग-अलग समुदाय के हैं.
दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे, इसका विरोध घरवाले कर रहे थे. इसी बात को लेकर युवक के साथ मारपीट हुई और बाद में माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस घटना के बाद एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह के साथ धनवार थाना की पुलिस गांव में कैंप किए हुए है. युवती और युवक बेहोश हैं. जिनका इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि दोनों के होश में आने के बाद ही कुछ साफ हो सकेगा कि मामला क्या है और पिटाई कैसे हुई है.