ETV Bharat / state

ट्रक का पूजा कराने बिहार से पहुंचे युवक की उसरी नदी में डूबने से मौत, दो बच्चों की बचाई गई जान - उसरी नदी में डूबा युवक

बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला एक युवक अपने परिवार के साथ नया ट्रक का पूजा कराने दुखिया महादेव (Dukhiya Mahadev) पहुंचा था. पूजा से पहले उसरी नदी (Usri River) में नहाने के दौरान युवक डूब गया और उसकी मौत हो गई. वहीं युवक के साथ दो बच्चा भी नहाने गया था, जिसे ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया. फिलहाल पुलिस शव की तलाश में जुटी है.

ETV Bharat
नदी में डूबा युवक
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 10:51 PM IST

गिरिडीह: बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला एक युवक दो बच्चों के साथ उसरी नदी (Usri River) में नहाने गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. वहीं दोनों बच्चे को ग्रामीणों ने बचा लिया. युवक के शव का अब तक पता नहीं चला पाया है. गिरिडीह पुलिस (Giridih Police) शव की तलाश में जुटी है.

इसे भी पढे़ं: गिरिडीहः नाले में बहने से महिला की मौत, एक जख्मी

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुखिया महादेव (दु:खहरणनाथ मंदिर) के पास स्थित उसरी नदी में नहाने के दौरान 27 वर्षीय मनीष यादव डूब गया. जबकि उसके साथ डूब रहे दो बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया. जानकारी के अनुसार मनीष ने नया ट्रक खरीदा था और उसी ट्रक का पूजा कराने के लिए वह दुखिया महादेव पहुंचा था. मनीष के साथ उसकी बहन और भगिना के अलावा एक अन्य बच्चा भी था. मनीष के बहन का घर नगर थाना क्षेत्र के अरगाघाट में है. अरगाघाट के हरेंद्र यादव से मनीष की बहन की शादी हुई है.

एक युवक की डूबने से मौत

स्थानीय लोगों ने बचाई बच्चों की जान

बताया जाता है कि दुखिया महादेव पहुंचने के बाद मनीष अपने भगिना और एक अन्य बच्चे के साथ उसरी नदी में नहाने लगा. इसी दौरान तीनों डूबने लगे. जिसे देखकर मौके पर मौजूद स्थानीय लोग नदी में कूदे और दोनों बच्चों को बचा लिया. जबकि मनीष का कोई पता नहीं चल पाया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और देर शाम तक शव की खोज की. इस बीच एसडीओ सदर विशालदीप खलखो और एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और शव की खोज को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए.

इसे भी पढे़ं: गिरिडीह: सरकारी डोभा में डूबने से किसान की मौत, परिजनों को आर्थिक मदद की दरकार

नदी के पास सतर्कता बढ़ाने का निर्देश

रविवार को उसरी नदी फॉल में एक बच्चा भी डूब गया था. जबकि सोमवार को पीरटांड़ में भी चैकडैम में फंसने से एक युवक की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद नदी और डैम के पास सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.

गिरिडीह: बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला एक युवक दो बच्चों के साथ उसरी नदी (Usri River) में नहाने गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. वहीं दोनों बच्चे को ग्रामीणों ने बचा लिया. युवक के शव का अब तक पता नहीं चला पाया है. गिरिडीह पुलिस (Giridih Police) शव की तलाश में जुटी है.

इसे भी पढे़ं: गिरिडीहः नाले में बहने से महिला की मौत, एक जख्मी

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुखिया महादेव (दु:खहरणनाथ मंदिर) के पास स्थित उसरी नदी में नहाने के दौरान 27 वर्षीय मनीष यादव डूब गया. जबकि उसके साथ डूब रहे दो बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया. जानकारी के अनुसार मनीष ने नया ट्रक खरीदा था और उसी ट्रक का पूजा कराने के लिए वह दुखिया महादेव पहुंचा था. मनीष के साथ उसकी बहन और भगिना के अलावा एक अन्य बच्चा भी था. मनीष के बहन का घर नगर थाना क्षेत्र के अरगाघाट में है. अरगाघाट के हरेंद्र यादव से मनीष की बहन की शादी हुई है.

एक युवक की डूबने से मौत

स्थानीय लोगों ने बचाई बच्चों की जान

बताया जाता है कि दुखिया महादेव पहुंचने के बाद मनीष अपने भगिना और एक अन्य बच्चे के साथ उसरी नदी में नहाने लगा. इसी दौरान तीनों डूबने लगे. जिसे देखकर मौके पर मौजूद स्थानीय लोग नदी में कूदे और दोनों बच्चों को बचा लिया. जबकि मनीष का कोई पता नहीं चल पाया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और देर शाम तक शव की खोज की. इस बीच एसडीओ सदर विशालदीप खलखो और एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और शव की खोज को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए.

इसे भी पढे़ं: गिरिडीह: सरकारी डोभा में डूबने से किसान की मौत, परिजनों को आर्थिक मदद की दरकार

नदी के पास सतर्कता बढ़ाने का निर्देश

रविवार को उसरी नदी फॉल में एक बच्चा भी डूब गया था. जबकि सोमवार को पीरटांड़ में भी चैकडैम में फंसने से एक युवक की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद नदी और डैम के पास सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.