गिरिडीह: जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके के उसरी वाटर फॉल में हादसा हो गया है. फॉल में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक धनवार थाना क्षेत्र का निवासी सत्यम कुमार था. घटना सोमवार की है.
यह भी पढ़ें: तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा
परिजनों के मुताबिक, सत्यम के किसी दोस्त के जन्मदिन का पार्टी गिरिडीह शहर में था. इसलिए सत्यम अन्य लोगों के साथ लोकल ट्रेन से गिरिडीह शहर पहुंचा. शहर में बर्थ डे की पार्टी मनाने के बाद कुल छह लोग उसरी फॉल चले गए. जहां नहाने के क्रम में सत्यम डूब गया.
उसे डूबता देख उसके साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद उसरी फॉल के आसपास के स्थानीय लोग वहां पहुंचे. स्थानीय लोग सत्यम रो बचाने के लिए फॉल में कूद गए. उन्होंने काफी देर तक मशक्कत करने के बाद किसी तरह सत्यम को बाहर निकाला, लेकिन उसने दम तोड़ दिया था. बाद में उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
शाम की ट्रेन से लौटना था वापस: परिजनों ने बताया कि सत्यम जिन लोगों के साथ गिरिडीह गया था. उन्हीं के साथ उसे वापस लोकल ट्रेन से घर भी लौटना था. सभी वाटरफॉल से नहाने के बाद ट्रेन पकड़ते और वापस घर जाते. लेकिन इस बीच हादसा हो गया. इस घटना से सत्यम का पूरे परिवार और परिचित दुखी हैं. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. सभी ने वाटर फॉल में अलग से सुरक्षा व्यवस्था और गोताखोर रखने की मांग की है. बता दें कि आये दिन वाटर फॉल में लोग डूब रहे हैं. हाल के एक महीने के अंदर दो युवकों की डूबने से जान जा चुकी है.