गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत फिटकोरिया पंचायत भवन में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले मजदूरों को समुचित सुविधा नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पंचायत भवन में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में अन्य प्रदेशों से आए दस मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
वहीं, सेंटर में रहने वाले मजदूरों ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में पेयजल और शौचालय की काफी दिक्कत है, भोजन की व्यवस्था भी अच्छी नहीं है. इस बाबत मजदूरों ने प्रशासन से क्वॉरेंटाइन सेंटर में समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है. बता दें कि फिटकोरिया पंचायत स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में केरल और दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों से गांव वापस लौटे कुल दस मजदूरों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि सेंटर में पेयजल की काफी दिक्कत है. सेंटर में जो पानी सप्लाई किया जा रहा है, वह काफी गंदा है, जिसे पीना तो दूर नहाना तक संभव नहीं है. वहीं शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिसका प्रयोग करना दुर्लभ है, मजबूरी में सभी लोग शौच के लिए गांव के बाहर तालाब जाने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें- तीन जोन में बांटे गए देश के जिले, जानें किस जोन में है आपका क्षेत्र
लोगों ने सेंटर में खाने की भी व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि खाना भी सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है. जबकि सेंटर में सेनेटाइजर, साबुन आदि की भी व्यवस्था नहीं की गई है. इधर, इस मामले पर स्थानीय युवा नेता हसनैन आलम ने भी कहा कि लोगों से जानकारी मिली है. सुविधा का घोर अभाव है. इस मामले पर बेंगाबाद बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह ने कहा कि पेयजल के लिए अलग से व्यवस्था कराई जा रही है. वहीं, शौचालय को साफ कराने का निर्देश पंचायत सेवक को दिया गया है.