गिरिडीहः बगोदर प्रखंड के तीन प्रवासी मजदूर लगभग 14 महीने से अफगानिस्तान में अगवा हैं. अगवा मजदूरों में बगोदर के माहुरी निवासी हुलास महतो, घाघरा के प्रकाश महतो और प्रसादी महतो शामिल हैं. इनके परिजनों ने एक साल पहले दिल्ली जाकर तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी और उनकी सकुशल वतन वापसी करवाने की मांग की थी. जिसके बाद सुषमा स्वराज ने भी मजदूरों के परिजनों को उनकी वापसी कराने के आश्वासन दिया था. हालांकि, मजदूरों की वापसी अब तक संभव नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें:- गिरिडीह: अस्पताल में तड़पता रहा मरीज, ड्यूटी ऑफ की बात कह नहीं आए डॉक्टर
इस बीच पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया. इसकी जानकारी जब अगवा माहुरी के मजदूर हुलास महतो की पत्नी प्रमिला देवी को मिली तब वे भावूक हो गई. उन्होंने बताया कि सुषमा स्वराज से मुलाकात करने के बाद हिम्मत मिली थी. उनके निधन पर प्रमिला ने दुख भी प्रकट की है.