गिरिडीहः उग्रवाद प्रभावित हरलाडीह ओपी क्षेत्र के मोनाटांड में एक महिला की हत्या कर दी गई है. महिला का शव उसके घर के अंदर ही मिला है. मृतका मोनाटांड निवासी रामलाल मुर्मू की 37 वर्षीय पत्नी मंगली देवी थी. घटना के बाद से महिला का पति घर से लापता है. ऐसे में यह कहा जा रहा है कि पति ने ही हत्या की है.
ये भी पढ़ेंः Murder In Sahibganj :साहिबगंज में कृषि विभाग के चौकीदार की गोली मारकर हत्या, चार नकाबपोश अपराधियों ने घेरकर मारी गोली
बात बात पर होता था झगड़ाः घटना को लेकर मृतका की पुत्री सुकुरमुनी मुर्मू ने बताया कि उनके पिता व माता के बीच हमेशा ही झगड़ा होता था. सोमवार को भी झगड़ा हुआ था. सोमवार की रात को वह शादी समारोह में गई थी. देर रात को लौटी तो देखा कि मां बैठी हुई है. उसने मुझसे पानी मांगा. पानी पीने के बाद मां ने उसे कहा कि अपने कमरे में सो जाओ. मां के कहने पर वह कमरे में सोने चली गई. मंगलवार की सुबह उठी तो देखा कि मां मरी पड़ी है और पिताजी नहीं हैं. उसे काफी देर समझने में लग गया. मंगलवार के दिन में ही गांव के अन्य लोगों को खबर दी कि उसकी मां मर चुकी है. कहा कि थोड़ी देर में गांव के लोग पहुंच गए और मंगलवार की देर शाम को खबर पुलिस को दी गई.
पुलिस ने शव को किया जब्तः दूसरी तरफ घटना की सूचना पर बुधवार की सुबह सहायक अवर निरीक्षक सिमोन केरकेट्टा, मंडरो मुखिया प्रमिला हेमब्रोम, ब्रजकिशोर टुडू पहुंचे. पुलिस ने पूछताछ की और शव को जब्त किया. पुलिस का कहना है कि महिला के शरीर में चोट के निशान हैं. हत्या किस तरह से की गई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही होगा. अभी प्रथम दृष्टया लग रहा है कि घरेलू विवाद में पति ने हत्या की है और उसके बाद से वह फरार है.