ETV Bharat / state

घर में घुसकर विवाहिता के साथ दुष्कर्म, एक गिरफ्तार

गिरिडीह में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बीच आरोपी के बुलाने पर आए उसके परिजनों ने विवाहिता के परिजनों से मारपीट भी की.

Woman molested in Giridih
घर में घुसकर विवाहिता के साथ दुष्कर्म
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 11:06 PM IST

गिरिडीहः एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्म के दौरान विवाहिता का देवर पहुंच गया और दुष्कर्म के आरोपी को घर में बंद कर दिया, हालांकि इसी बीच आरोपी ने फोन कर अपने परिजन को बुला लिया और उसके परिजन विवाहिता के परिजनों के साथ मारपीट करने लगे. आखिरकार वे आरोपी को छुड़ाकर ले जाने में कामयाब रहे. इस संबंध में नगर थाना में पीड़िता के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को गिरफ्तार आरोपी सुमन चौधरी को पुलिस ने अदालत में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया. नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने मामले के अनुसंधान की जिम्मेवारी एसआई हेमा कुमारी को सौंपा है.

क्या है मामला
पीड़िता ने दर्ज कराए प्राथमिकी में कहा है कि 24 नवंबर को दोपहर तीन बजे वह दो साल की अपनी बच्ची के साथ घर में अकेली थी. इसी दौरान बक्सीडीह रोड निवासी रणधीर कुमार सिंह उर्फ सोनू उसके घर में जबरन घुस गया. उसके मना करने पर भी वह उसके घर से बाहर नहीं गया और उसके साथ बलात्कार किया. इसी बीच उसका देवर आ गया, उसने दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद उसने फोन करके परिजनों को घटना की जानकारी दी. जब तक उसके परिजन आए तब तक रणधीर ने फोन कर अपने घर से नकुल चौधरी, भुदेव चौधरी, मिलन चौधरी, सुमन चौधरी समेत लगभग 10-15 लोगों को बुला लिया. सभी लोगों ने जान मारने की नियत से उसके परिजनों भगना एवं देवर के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस बीच वे लोग रणधीर को को उसके घर से भगा कर ले गए.

गिरिडीहः एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्म के दौरान विवाहिता का देवर पहुंच गया और दुष्कर्म के आरोपी को घर में बंद कर दिया, हालांकि इसी बीच आरोपी ने फोन कर अपने परिजन को बुला लिया और उसके परिजन विवाहिता के परिजनों के साथ मारपीट करने लगे. आखिरकार वे आरोपी को छुड़ाकर ले जाने में कामयाब रहे. इस संबंध में नगर थाना में पीड़िता के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को गिरफ्तार आरोपी सुमन चौधरी को पुलिस ने अदालत में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया. नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने मामले के अनुसंधान की जिम्मेवारी एसआई हेमा कुमारी को सौंपा है.

क्या है मामला
पीड़िता ने दर्ज कराए प्राथमिकी में कहा है कि 24 नवंबर को दोपहर तीन बजे वह दो साल की अपनी बच्ची के साथ घर में अकेली थी. इसी दौरान बक्सीडीह रोड निवासी रणधीर कुमार सिंह उर्फ सोनू उसके घर में जबरन घुस गया. उसके मना करने पर भी वह उसके घर से बाहर नहीं गया और उसके साथ बलात्कार किया. इसी बीच उसका देवर आ गया, उसने दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद उसने फोन करके परिजनों को घटना की जानकारी दी. जब तक उसके परिजन आए तब तक रणधीर ने फोन कर अपने घर से नकुल चौधरी, भुदेव चौधरी, मिलन चौधरी, सुमन चौधरी समेत लगभग 10-15 लोगों को बुला लिया. सभी लोगों ने जान मारने की नियत से उसके परिजनों भगना एवं देवर के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस बीच वे लोग रणधीर को को उसके घर से भगा कर ले गए.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.