गिरिडीहः जिले में सड़क हादसा हुआ है. यह दुर्घटना डुमरी-गिरिडीह पथ पर हुई, जहां दो वाहनों में टक्कर हो गई. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. मृतक पीरटांड थाना इलाके के पूरनानगर निवासी 45 वर्षीय चंन्द्रो सोरेन थी. जबकि घायलों में दीपक कुमार, मोजम कुमार और राजू राय शामिल हैं.
स्कॉर्पियों और ऑटो में टक्करः बता दें कि घटना पीरटांड थाना इलाके के पुरनानगर मोड़ के पास की है. मृतक के भतीजे दिलीप मुर्मू ने बताया कि गुरुवार को चिरकी में साप्ताहिक हाट लगता है. इसी हाट में खरीदारी करने चंद्रो गई थी. खरीदारी के बाद एक ऑटो में बैठकर वह वापस लौट रही थी. ऑटो पुरनानगर मोड़ पहुंच भी चुका था, तभी गिरिडीह से डुमरी की तरफ जा रही स्कार्पियो ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस घटना में वाहन में सवार चंद्रो सोरेन समेत चार लोग घायल हो गए. सभी को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सक ने चंद्रो को मृत घोषित कर दिया. दूसरी तरफ घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है.
गरीब है मृतक का परिवारः इधर बताया गया कि मृतक का परिवार काफी गरीब है. मृतका चंद्रो का पति राजकुमार मुर्मू मजदूरी करता है. मृतक की दो बेटी और दो बेटे हैं. घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. लोगों ने इस परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है. दूसरी तरफ इस घटना में घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः
गिरिडीह में अनियंत्रित मालवाहक दुर्घटनाग्रस्त, तीन ने तोड़ा दम
खूंटी में सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, मौके पर ही एक की मौत, चार अन्य गंभीर रूप से घायल
लोहरदगा में तेज रफ्तार बाइक सवार ने ट्रक में मारी टक्कर, युवक की मौत