ETV Bharat / state

गिरिडीह: निजी नर्सिंग होम में अबॉर्शन के बाद महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र में एक निजी नर्सिंग होम में एक महिला का अबॉर्शन किया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.

woman-died-after-abortion-in-private-nursing-home-in-giridih
महिला की मौत
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 3:17 PM IST

गिरिडीह: जिले में सरिया सरियाड मुख्यालय के आशीर्वाद नर्सिंग होम में एक महिला का अवैध रूप से अबॉर्शन किया गया, जिसके बाद महिला की मौत हो गई. घटना के बाद अबॉर्शन करने वाले डॉक्टर फरार हो गए. वहीं घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मामले की जानकारी मिलते ही सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: सावधान! अगर आपने की यह गलती तो भरना पड़ेगा 500 का जुर्माना

अंजू देवी की उम्र 30 साल है और बिरनी थाना क्षेत्र के बेरोटांड का रहने वाली है. महिला के पति धनेश्वर महतो ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इधर घटना के बाद बिचौलियों के ओर से मामले को रफादफा करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीपी सिंह ने कहा कि अबॉर्शन से महिला की मौत होने की जानकारी मिलने पर पुलिस को जानकारी दी गई और जांच के लिए डाक्टर को भी भेजा गया, लेकिन किसी ने इस संबंध में किसी तरह की बात नहीं कही, महिला के परिजनों ने कहा हकै कि वह पहले से बीमार चल रही थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए लाया गया था, इलाज के दौरान ही मौत हो गई, लिखित शिकायत पर ही उचित कार्रवाई की जा सकती है.

सरिया थाना क्षेत्र में कई नर्सिंग होम में होता है अबॉर्शन

हालांकि इस संबंध में परिजनों ने कैमरे के सामने अबॉर्शन कराने की बात स्वीकार की है. बताया जाता है कि बगोदर और सरिया थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में नर्सिंग होम का संचालन हो रहा है और इन नर्सिंग होम में अवैध रूप से अबॉर्शन का धंधा चल रहा है.

गिरिडीह: जिले में सरिया सरियाड मुख्यालय के आशीर्वाद नर्सिंग होम में एक महिला का अवैध रूप से अबॉर्शन किया गया, जिसके बाद महिला की मौत हो गई. घटना के बाद अबॉर्शन करने वाले डॉक्टर फरार हो गए. वहीं घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मामले की जानकारी मिलते ही सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: सावधान! अगर आपने की यह गलती तो भरना पड़ेगा 500 का जुर्माना

अंजू देवी की उम्र 30 साल है और बिरनी थाना क्षेत्र के बेरोटांड का रहने वाली है. महिला के पति धनेश्वर महतो ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इधर घटना के बाद बिचौलियों के ओर से मामले को रफादफा करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीपी सिंह ने कहा कि अबॉर्शन से महिला की मौत होने की जानकारी मिलने पर पुलिस को जानकारी दी गई और जांच के लिए डाक्टर को भी भेजा गया, लेकिन किसी ने इस संबंध में किसी तरह की बात नहीं कही, महिला के परिजनों ने कहा हकै कि वह पहले से बीमार चल रही थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए लाया गया था, इलाज के दौरान ही मौत हो गई, लिखित शिकायत पर ही उचित कार्रवाई की जा सकती है.

सरिया थाना क्षेत्र में कई नर्सिंग होम में होता है अबॉर्शन

हालांकि इस संबंध में परिजनों ने कैमरे के सामने अबॉर्शन कराने की बात स्वीकार की है. बताया जाता है कि बगोदर और सरिया थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में नर्सिंग होम का संचालन हो रहा है और इन नर्सिंग होम में अवैध रूप से अबॉर्शन का धंधा चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.