जमुआ, गिरिडीह: जिले के देवरी थाना क्षेत्र के खटौरी में एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. उसका शव खटौरी स्थित उसके घर के अंदर कमरे में जमीन पर पाया गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घरवाले हुए फरार
दरअसल, महिला का मायका देवरी थाना क्षेत्र के किरको गांव में है. मामले की जानकारी मिलने के बाद उसके मायके के लोग भी खटौरी पहुंचे, मृतका के परिजनों के पहुंचने से पहले ही उसके पति और ससुराल के अन्य सदस्य घर से फरार हो गए थे. मृतका के चाचा के मुताबिक महिला के पति पिंटू यादव ने सोमवार को सूचना दी कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद घर के अन्य सदस्यों के साथ खटौरी पहुंचे तो देखा की महिला का शव कमरे के अंदर जमीन पर पड़ा हुआ है. वहीं घर में एक भी सदस्य मौजूद नहीं है.
ये भी पढ़ें- धनबाद में बंदूक की नोक पर 5 लाख की लूट, नहीं मिला अपराधियों का सुराग
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों ने बताया कि उस महिला का विवाह पांच वर्ष पहले खटौरी के पिंटू यादव साथ किया गया था. विवाह के बाद पिंटू ने दो लाख रूपये और बाइक की मांग कर रहा था. नहीं देने पर वो अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. इसे लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दहेज नहीं देने पर उन लोगों ने उसकी हत्या कर दी है. इधर, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन उसकी दो वर्षीय पुत्री के पालन-पोषण को लेकर भी काफी चिंतित हैं.