गिरिडीह: जिले के गावां प्रखंड में एक महिला का शव उसके घर से बरामद किया गया है. सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. इधर शव का पोस्टमार्टम न कराए जाने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.
घर में अकेले रहती थी महिला
मामला गावां प्रखंड मुख्यालय का है, जहां एक बंद घर से महिला का शव पाया गया है. शव की हालत देखते हुए उसकों लगभग पांच-छह दिनों पूर्व का बताया जा रहा है. मृतका का नाम कमली देवी है. उसकी उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है. बताया जाता है कि मृतका के पति की मौत सात वर्ष पहले ही हो चुकी है. महिला की तीन बेटी और एक बेटा हैं. बेटा और बहू दिल्ली में रहते हैं. महिला घर में अकेली ही रहती थी.
छत से कोई भी हो सकता है दाखिल
वैसे महिला के घर का दरवाजा अंदर से बंद है, जिसे देखकर लोग यह कह रहे हैं कि सम्भवतः महिला ने आत्महत्या की है. लेकिन महिला के घर के छत पर कोई दरवाजा नहीं है और यहां से घर के अंदर कोई भी दाखिल हो सकता है. इसे देखकर मौत को लेकर कुछ लोग संदेह भी व्यक्त कर रहे हैं. बताया गया कि महिला को पिछले 6 दिनों से लोगों ने नहीं देखा था. इस बीच मंगलवार की सुबह कमली के घर से आ रही दुर्गंध पर लोगों का ध्यान उधर गया. छत के रास्ते लोगों ने घर के अंदर प्रवेश किया तो महिला का शव फंदे से झूल रहा था.
इसे भी पढे़ं-गिरिडीह: व्यवसायी के अपहरण में शामिल 6 अपराधी गिरफ्तार, चतरा से हुई थी बरामदगी
पोस्टमार्टम नहीं कराने की मांग
इधर शव की हालत खराब होने के कारण स्थानीय मुखिया अनुरूपा देवी के साथ ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने की मांग पुलिस से की. इसके बाद पुलिस ने शव का दाह संस्कार करने के लिए श्मशान घाट ले जाने की इजाजत दे दी.