ETV Bharat / state

बंगाल में मजदूर पति है बीमार, आदिवासी महिला ने मदद की लगायी गुहार - महिला ने मदद की लगायी गुहार

लॉकडाउन में भी एक महिला मदद के लिए जगह-जगह भटक रही है. पढ़े-लिखे लोगों से कह रही है कि उसके पति बीमार हैं और बंगाल में फंस गए हैं.

wife of labour request for help her husband in giridih
पीड़ित परिवार
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 2:47 PM IST

गिरिडीहः गोद में बच्चे को लिए आदिवासी महिला सुनीता देवी काफी परेशान है. सुनीता सदर प्रखंड के बेरदोंगा पंचायत के चपरडीहा गांव की लहेरढाब की रहनेवाली है. महिला सुबह से ही भटक रही है. हर पढ़े लिखे लोगों के पास पहुंच रही है. दरअसल सुनीता अपने पति डेगन मुर्मू के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में बाहर के मजदूरों को बुलाकर कंपनी करा रही थी काम, प्रशासन ने की कार्रवाई


महिला ने अपने पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम कोल्ह के साथ पहुंची इस महिला ने अपनी आपबीती बतायी. यह बताया कि उसके पति पश्चिम बंगाल के रानीगंज स्थित लौह फैक्ट्री में काम करते हैं. उनके पति अभी रानीगंज में ही हैं. उसके पति ने फोन कर बताया कि वह काफी बीमार हैं. सर्दी और बुखार है. महिला का कहना है कि उनके पति का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है. महिला ने राज्य के मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगायी है. महिला के साथ-साथ पूर्व मुखिया घनश्याम ने भी यही गुहार लगायी है.

गिरिडीहः गोद में बच्चे को लिए आदिवासी महिला सुनीता देवी काफी परेशान है. सुनीता सदर प्रखंड के बेरदोंगा पंचायत के चपरडीहा गांव की लहेरढाब की रहनेवाली है. महिला सुबह से ही भटक रही है. हर पढ़े लिखे लोगों के पास पहुंच रही है. दरअसल सुनीता अपने पति डेगन मुर्मू के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में बाहर के मजदूरों को बुलाकर कंपनी करा रही थी काम, प्रशासन ने की कार्रवाई


महिला ने अपने पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम कोल्ह के साथ पहुंची इस महिला ने अपनी आपबीती बतायी. यह बताया कि उसके पति पश्चिम बंगाल के रानीगंज स्थित लौह फैक्ट्री में काम करते हैं. उनके पति अभी रानीगंज में ही हैं. उसके पति ने फोन कर बताया कि वह काफी बीमार हैं. सर्दी और बुखार है. महिला का कहना है कि उनके पति का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है. महिला ने राज्य के मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगायी है. महिला के साथ-साथ पूर्व मुखिया घनश्याम ने भी यही गुहार लगायी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.