गिरिडीहः गोद में बच्चे को लिए आदिवासी महिला सुनीता देवी काफी परेशान है. सुनीता सदर प्रखंड के बेरदोंगा पंचायत के चपरडीहा गांव की लहेरढाब की रहनेवाली है. महिला सुबह से ही भटक रही है. हर पढ़े लिखे लोगों के पास पहुंच रही है. दरअसल सुनीता अपने पति डेगन मुर्मू के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में बाहर के मजदूरों को बुलाकर कंपनी करा रही थी काम, प्रशासन ने की कार्रवाई
महिला ने अपने पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम कोल्ह के साथ पहुंची इस महिला ने अपनी आपबीती बतायी. यह बताया कि उसके पति पश्चिम बंगाल के रानीगंज स्थित लौह फैक्ट्री में काम करते हैं. उनके पति अभी रानीगंज में ही हैं. उसके पति ने फोन कर बताया कि वह काफी बीमार हैं. सर्दी और बुखार है. महिला का कहना है कि उनके पति का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है. महिला ने राज्य के मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगायी है. महिला के साथ-साथ पूर्व मुखिया घनश्याम ने भी यही गुहार लगायी है.