गिरिडीह: पश्चिम बंगाल का एक शख्स रामराज्य की वापसी की कामना के लिए पदयात्रा पर निकला है. यह कामना प्रभु श्रीराम से की जाएगी. अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होकर वह यह कामना करेगा. इसके लिए पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से अयोध्या के लिए वह नंगे पांव पदयात्रा करते हुए जा रहा है. वह विगत 4 दिसंबर को पदयात्रा पर निकला है.
इस दौरान बगोदर पहुंचने पर भाजपा नेता आशीष कुमार उर्फ बोर्डर के नेतृत्व में उसका स्वागत किया गया है. जिस शख्स की बात की जा रही है उसका नाम विशंभर है, वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला है. उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में पिछले साल उत्पन्न अराजकता के समय ही उन्होंने संकल्प लिया था कि बंगाल में रामराज्य की स्थापना की कामना को लेकर वह पदयात्रा करते हुए श्रीराम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होने अयोध्या पहुंचेंगे. इसी को लेकर वह अकेले पदयात्रा करते हुए अयोध्या के लिए निकला है.
सड़क दुर्घटना में हुआ घायलः पश्चिम बंगाल से पदयात्रा के लिए जा रहे विशंभर बगोदर में सड़क दुर्घटना में घायल हो गये हैं. हालांकि प्राथमिक इलाज के बाद वह ठीक हैं. बताया जाता है कि जीटी रोड हेसला में अज्ञात बाइक ने उसे ठोकर मार दी, इससे वे घायल हो गये. घटना की सूचना मिलने पर भाजपा नेता आशीष कुमार उर्फ बोर्डर पहुंचे एवं उसे बगोदर ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. सोमवार को बगोदर स्थित पाटलवती नर्सिंग होम में उसका इलाज चल रहा. विशंभर ने कहा है कि आराम मिलते ही वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- 120 किलोमीटर की पदयात्रा कर मानकी मुंडा की रैली पहुंची जमशेदपुर, ग्राम सभा को मिले अधिकार को राज्य में लागू करने की मांग
इसे भी पढ़ें- Chaibasa News: टाटा-कालिंगनगर कॉरिडोर के विरोध में उतरी कोल्हान भूमि बचाओ समिति, निकाली गई पदयात्रा
इसे भी पढ़ें- 51 लीटर जल के साथ 350 किमी पदयात्रा कर बाबा को करेंगे जलार्पण, सरिया के राजदाह धाम से सुल्तानगंज होते हुए जाएंगे बाबानगरी