गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के बुढ़ाचांच में पानी की टंकी बनने के बाद से ही बेकार पड़ा हुआ है, जबकि सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य भी अधूरा पड़ा है. ग्रामीणों ने पानी टंकी को चालू करने और अधूरे पड़े सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग प्रशासन से की है.
पानी टंकी से पेयजल आपूर्ती
मामले में ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से एक दशक पहले यहां पानी टंकी का निर्माण किया गया था. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पूरे गांव में इससे पेयजल की आपूर्ति शुरू भी नहीं हुई थी कि इसमें तकनीकी खराबी आ गई. इस बीच इस सिस्टम के मोटर की भी चोरी हो गई. उसके बाद दोबारा पानी टंकी से पेयजल की आपूर्ति नहीं की गई.
ये भी पढ़ें-रांची सिविल कोर्ट में सुचारू ढंग से नहीं चल रही न्यायिक प्रक्रिया, अटक रहे मामले
अधूरा पड़ा सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य
ठीक इसी तरह एक दशक पहले यहां सामुदायिक भवन का भी निर्माण कार्य शुरू हुआ था और कुछ काम होने के बाद यह भी बंद हो गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से इसके अधूरे काम को पूरा किया जाए, ताकि इसकी सुविधा आम लोगों को मिल सके.