गिरिडीह: जिले के सदर प्रखंड के कई गांवों में पानी की समस्या शुरू हो गयी है. पिछले 15 दिनों से कई इलाकों में पानी की आपूर्ति ठप पड़ चुकी है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है. इसे लेकर लोगों में सीसीएल के प्रती आक्रोश है.
पानी की आपूर्ति पूरी तरह बाधित
लगभग 15 दिन पहले अंडरग्राउंड माइंस में लगा मोटर जल गया, जिससे पानी की आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गयी, जिससे लोगों को काफी कठिनाई का सामना करमा पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सीसीएल के संबंधित विभाग की लापरवाही के कारण इस तरह की परेशानी लोगों को झेलनी पड़ती है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः जिला प्रशासन के फैसले खिलाफ हाई कोर्ट जाएगा देश बचाओ संविधान बचाओ समिति
इधर, सीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि मोटर में आयी गड़बड़ी को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. एक-दो दिन के अंदर जलापूर्ति सुचारू हो जाएगी.