ETV Bharat / state

Water ATM In Giridih: गिरीडीह में वाटर एटीएम बनी शो-पीस, लागों को नहीं मिल रहा पानी

गिरिडीह के बगोदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में स्थित वाटर एटीएम से पानी नहीं मिल रहा है. भीषण गर्मी में कार्यालय आने वाले लोगों को पानी नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. ऐसे में ये वाटर एटीएम सिर्फ हाथी के दांत साबित हो रहे हैं.

giridih news
giridih news
author img

By

Published : May 5, 2022, 2:30 PM IST

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में स्थित वाटर एटीएम शोभा की वस्तु बनकर रह गई है. लाखों की लागत से बनाए गए वाटर एटीएम इस भीषण गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने में नाकाम साबित हो रहा है. इससे लोगों में आक्रोश है. बताया जाता है कि कुछ महीने पूर्व ही वाटर एटीएम चालू हुआ था.


इसे भी पढ़ें: हजारीबाग में वाटर एटीएम से दो साल बाद भी नहीं गिरा एक बूंद पानी, अब कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी

वाटर एटीएम से पानी नहीं मिलने से न सिर्फ ग्रामीणों को पीने के लिए परेशानी से जुझना पड़ रहा है, बल्कि प्रखंड और अंचल कार्यालय के कर्मचारियों को भी परेशानी हो रही है. बता दें कि बगोदर में पंचायत चुनाव का माहौल है. बगोदर प्रखंड में पंचायत चुनाव का आखिरी चरण 27 मई को होना है. मुखिया और वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन कराने के लिए अभ्यर्थियों और समर्थकों की भीड़ उमड़ रही है. मगर इस उमस भरी गर्मी में जब उनकी हलक सूखने लगती है और वाटर एटीएम की ओर बोतल लेकर जाते हैं, तब वहां उन्हें पानी नहीं मिलता है.

देखें पूरी खबर

जल्द किया जाएगा दुरुस्त: इस संबंध में बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने कहा है कि वाटर एटीएम की स्थिति से प्रतीत होता है कि इसके लिए की गई बोरिंग का जलस्तर नीचे चला गया है. इस कारण पानी टंकी में पानी नहीं चढ़ रहा है. कभी-कभार थोड़ा बहुत पानी आता है. उन्होंने कहा कि इस गड़बड़ी में सुधार के लिए टेक्नेशियन की मदद ली जाएगी.

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में स्थित वाटर एटीएम शोभा की वस्तु बनकर रह गई है. लाखों की लागत से बनाए गए वाटर एटीएम इस भीषण गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने में नाकाम साबित हो रहा है. इससे लोगों में आक्रोश है. बताया जाता है कि कुछ महीने पूर्व ही वाटर एटीएम चालू हुआ था.


इसे भी पढ़ें: हजारीबाग में वाटर एटीएम से दो साल बाद भी नहीं गिरा एक बूंद पानी, अब कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी

वाटर एटीएम से पानी नहीं मिलने से न सिर्फ ग्रामीणों को पीने के लिए परेशानी से जुझना पड़ रहा है, बल्कि प्रखंड और अंचल कार्यालय के कर्मचारियों को भी परेशानी हो रही है. बता दें कि बगोदर में पंचायत चुनाव का माहौल है. बगोदर प्रखंड में पंचायत चुनाव का आखिरी चरण 27 मई को होना है. मुखिया और वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन कराने के लिए अभ्यर्थियों और समर्थकों की भीड़ उमड़ रही है. मगर इस उमस भरी गर्मी में जब उनकी हलक सूखने लगती है और वाटर एटीएम की ओर बोतल लेकर जाते हैं, तब वहां उन्हें पानी नहीं मिलता है.

देखें पूरी खबर

जल्द किया जाएगा दुरुस्त: इस संबंध में बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने कहा है कि वाटर एटीएम की स्थिति से प्रतीत होता है कि इसके लिए की गई बोरिंग का जलस्तर नीचे चला गया है. इस कारण पानी टंकी में पानी नहीं चढ़ रहा है. कभी-कभार थोड़ा बहुत पानी आता है. उन्होंने कहा कि इस गड़बड़ी में सुधार के लिए टेक्नेशियन की मदद ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.