ETV Bharat / state

Dumri By Election: प्रशासन की चौकसी आयी काम, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान - ईटीवी भारत न्यूज

डुमरी उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं आयी है. अब 8 सितंबर को मतगणना होगी.

Voting completed peacefully in Giridih district regarding Dumri By Election
गिरिडीह
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2023, 9:59 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 10:12 PM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीहः जिला प्रशासन की रणनीति और सटीक चौकसी काम आयी. हर बूथ पर पर्याप्त संख्या में बलों की तैनाती हुई. जिसका परिणाम रहा कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण रहा. यहां सुबह 7 बजे से ही मतदाता केंद्र पर पहुंचने लगे. शाम 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलती रही. कुछेक बूथ में शाम पांच बजे के बाद भी कई बूथों पर मतदान हुआ. 10 घंटे तक चले मतदान के दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत नहीं आयी. मतदान के बाद इवीएम को सील कर सुरक्षित वज्रगृह (गिरिडीह बाजार समिति) में रखा गया.

इसे भी पढ़ें- Dumri By Election: ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, 8 सितंबर को खुलेगा पिटारा

उग्रवाद प्रभावित इलाके में बेखौफ होकर निकले मतदाताः डुमरी उपचुनाव के दौरान जिला प्रशासन की सबसे अधिक नजर उग्रवाद प्रभावित इलाके के बूथों पर रही. क्षेत्र के अकबकीटांड, जोभी, मोहनपुर, पारगो, मुरकुंडो समेत पांच दर्जन से अधिक बूथ पूरी तरह से नक्सल प्रभावित इलाके में था. इनमें से कई बूथ तो नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के बड़े नेताओं के घरों के करीब अवस्थित था. इन बूथों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई थी. अर्धसैनिक बलों के साथ जिला के पुलिस पदाधिकारी की तैनाती भी की गई थी. प्रशासन की मौजूदगी का असर हुआ और ऐसे बूथों में मतदान हुआ.

दो दो घंटे पर आती रही रिपोर्टः मतदान शुरू होने के से पहले ही गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक कुमार शर्मा ने स्थिति की जानकारी लेने शुरू कर दिया. दोनों अधिकारी खुद ही समय समय पर न सिर्फ निरिक्षण करते रहे बल्कि हरेक बूथ की स्थिति की जानकारी भी लेते रहे. हर दो घंटे में प्रशासन द्वारा मतों का प्रतिशत भी जारी किया गया.

मतदानकर्मियों को दिया साधूवादः डुमरी उपचुनाव को लेकर मतदान संपन्न होने के बाद जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक कुमार शर्मा ने सभी कर्मियों के साथ साथ वोटरों को साधूवाद दिया. कहा कि सभी के प्रयास से मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है. डीसी ने बताया कि इस बार के चुनाव में मतदान का प्रतिशत 64.84 रहा.

मतदान प्रतिशत टाइम-टेबलः सुबह 9 तक 11.40 फीसदी, पूर्वाहन 11 बजे मतदान का प्रतिशत 27.56 रहा. वहीं दोपहर 01 बजे 43.55 फीसदी हो गया और दोपहर 03 बजे वोटिंग प्रतिशत 58.92 तक पहुंच गया. शाम पांच बजे तक मतदान का प्रतिशत 64.84 रहा.

देखें पूरी खबर

गिरिडीहः जिला प्रशासन की रणनीति और सटीक चौकसी काम आयी. हर बूथ पर पर्याप्त संख्या में बलों की तैनाती हुई. जिसका परिणाम रहा कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण रहा. यहां सुबह 7 बजे से ही मतदाता केंद्र पर पहुंचने लगे. शाम 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलती रही. कुछेक बूथ में शाम पांच बजे के बाद भी कई बूथों पर मतदान हुआ. 10 घंटे तक चले मतदान के दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत नहीं आयी. मतदान के बाद इवीएम को सील कर सुरक्षित वज्रगृह (गिरिडीह बाजार समिति) में रखा गया.

इसे भी पढ़ें- Dumri By Election: ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, 8 सितंबर को खुलेगा पिटारा

उग्रवाद प्रभावित इलाके में बेखौफ होकर निकले मतदाताः डुमरी उपचुनाव के दौरान जिला प्रशासन की सबसे अधिक नजर उग्रवाद प्रभावित इलाके के बूथों पर रही. क्षेत्र के अकबकीटांड, जोभी, मोहनपुर, पारगो, मुरकुंडो समेत पांच दर्जन से अधिक बूथ पूरी तरह से नक्सल प्रभावित इलाके में था. इनमें से कई बूथ तो नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के बड़े नेताओं के घरों के करीब अवस्थित था. इन बूथों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई थी. अर्धसैनिक बलों के साथ जिला के पुलिस पदाधिकारी की तैनाती भी की गई थी. प्रशासन की मौजूदगी का असर हुआ और ऐसे बूथों में मतदान हुआ.

दो दो घंटे पर आती रही रिपोर्टः मतदान शुरू होने के से पहले ही गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक कुमार शर्मा ने स्थिति की जानकारी लेने शुरू कर दिया. दोनों अधिकारी खुद ही समय समय पर न सिर्फ निरिक्षण करते रहे बल्कि हरेक बूथ की स्थिति की जानकारी भी लेते रहे. हर दो घंटे में प्रशासन द्वारा मतों का प्रतिशत भी जारी किया गया.

मतदानकर्मियों को दिया साधूवादः डुमरी उपचुनाव को लेकर मतदान संपन्न होने के बाद जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक कुमार शर्मा ने सभी कर्मियों के साथ साथ वोटरों को साधूवाद दिया. कहा कि सभी के प्रयास से मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है. डीसी ने बताया कि इस बार के चुनाव में मतदान का प्रतिशत 64.84 रहा.

मतदान प्रतिशत टाइम-टेबलः सुबह 9 तक 11.40 फीसदी, पूर्वाहन 11 बजे मतदान का प्रतिशत 27.56 रहा. वहीं दोपहर 01 बजे 43.55 फीसदी हो गया और दोपहर 03 बजे वोटिंग प्रतिशत 58.92 तक पहुंच गया. शाम पांच बजे तक मतदान का प्रतिशत 64.84 रहा.

Last Updated : Sep 5, 2023, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.