ETV Bharat / state

बाघमारा के बसेरिया में लोग नहीं करेंगे मतदान, कहा-पहले हमारी समस्या का हो समाधान

गिरिडीह के बाघमारा में लोगों ने लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का प्रण कर लिया है.उनका कहना है कि इन समस्याओं का समाधान चंद घंटों में किया जा सकता है.

author img

By

Published : Apr 7, 2019, 7:19 PM IST

मतदान का बहिष्कार करते स्थानीय निवासी

गिरिडीह: बाघमारा के लोगों ने इस लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का प्रण कर लिया है. उन्होंने कहा कि 'पहले हो हमारी समस्या का समाधान तभी हम करेंगे मतदान'.

मतदान का बहिष्कार करते स्थानीय निवासी

बता दें कि गिरिडीह लोकसभा अंतर्गत आने वाले बाघमारा के बसेरिया की आबादी लगभग 10 हजार है. जिसमें 3500 वोटर हैं. यह वही इलाका है जहां बीसीसीएल श्रमिक कॉलोनी और रैयतों के घर हैं. यहां निवास कर रहे लोगों को बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा पानी के नाम पर जहर आपूर्ति की जा रही है.

बता दें कि जो पानी लोगों को सप्लाई होती है, उस पानी की टंकी में गंदे नालों और शौचायलों के सेप्टी टैंक का पानी रिस कर जमा होता है. साथ ही प्रबंधन की कुव्यवस्था के कारण कोयला खदानों में जमा दूषित पानी को फिल्टर किये बिना टंकी में डाल कर जलापूर्ति की जाती है. पानी इतना गंदा होता है कि गाड़ियों में उपयोग किये जाने वाले इंजन ऑयल भी इससे साफ होते हैं.

वहीं, पीने का पानी 15 से 20 दिनों में सिर्फ आधा घंटा के लिए मिल पाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इन समस्याओं का समाधान चंद घंटों में किया जा सकता है. लेकिन इन पांच वर्षों में सांसद रवींद्र पांडेय ने एक बार भी दर्शन नहीं दिए. अब यहां की जनता ने मन बना लिया है कि चुनाव से पहले जो जनप्रतिनिधि हमारी जल समस्या का समाधान करेगा. उसी को वोट देंगे. वरना वोट बहिष्कार करेंगे.

गिरिडीह: बाघमारा के लोगों ने इस लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का प्रण कर लिया है. उन्होंने कहा कि 'पहले हो हमारी समस्या का समाधान तभी हम करेंगे मतदान'.

मतदान का बहिष्कार करते स्थानीय निवासी

बता दें कि गिरिडीह लोकसभा अंतर्गत आने वाले बाघमारा के बसेरिया की आबादी लगभग 10 हजार है. जिसमें 3500 वोटर हैं. यह वही इलाका है जहां बीसीसीएल श्रमिक कॉलोनी और रैयतों के घर हैं. यहां निवास कर रहे लोगों को बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा पानी के नाम पर जहर आपूर्ति की जा रही है.

बता दें कि जो पानी लोगों को सप्लाई होती है, उस पानी की टंकी में गंदे नालों और शौचायलों के सेप्टी टैंक का पानी रिस कर जमा होता है. साथ ही प्रबंधन की कुव्यवस्था के कारण कोयला खदानों में जमा दूषित पानी को फिल्टर किये बिना टंकी में डाल कर जलापूर्ति की जाती है. पानी इतना गंदा होता है कि गाड़ियों में उपयोग किये जाने वाले इंजन ऑयल भी इससे साफ होते हैं.

वहीं, पीने का पानी 15 से 20 दिनों में सिर्फ आधा घंटा के लिए मिल पाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इन समस्याओं का समाधान चंद घंटों में किया जा सकता है. लेकिन इन पांच वर्षों में सांसद रवींद्र पांडेय ने एक बार भी दर्शन नहीं दिए. अब यहां की जनता ने मन बना लिया है कि चुनाव से पहले जो जनप्रतिनिधि हमारी जल समस्या का समाधान करेगा. उसी को वोट देंगे. वरना वोट बहिष्कार करेंगे.

Intro:बाघमारा -- बाघमारा के बसेरिया के लोग इस लोकसभा चुनाव में यह प्रण लिया है कि पहले हो हमारी समस्या का समाधान तब हम करेंगे मतदान।बसेरिया गिरिडीह लोकसभा अंतर्गत आता है।लगभग 10 हजार आबादी के साथ 3500 वोटरों का यह इलाका जहाँ बीसीसीएल श्रमिक कॉलोनी और रैयतों के भी घर हैं,जहाँ निवास कर रहे लोगों को स्थानीय बीसीसीएल प्रबन्धन द्वारा पानी के नाम पर जहर आपूर्ति किया जा रहा है।पानी टंकी में आसपास के गन्दे नाले और श्रमिक कॉलोनी के शौचायलो के सेप्टी टैंक का पानी रिस कर जमा होता है।साथ ही प्रबन्धन की कुव्यवस्था के कारण कोयला खदानों में जमा दूषित पानी को बिना फिल्टर किये उसी गन्दे जमा पानी के टँकी में डाल दिया जाताहै जो बाद में लोगों के जलापूर्ति में प्रयोग किया जाता है।टँकी में देखने से प्रतीत होता है कि भारी वाहनों में उपयोग किये जानेवाले इंजन ऑयल भी इस पानी से साफ होते हैं।
     वहीँ पीने का पानी 15 से 20 दिनों में मिल पाता है।जिसका एक मात्र कारण है अनियमित तरीके। से जलापूर्ति पाईपलाइन की व्यवस्था।Body:  स्थानीय लोगो की माने तो इन सभी समस्याओं को माननीय सांसद चाहे तो घण्टो में समाधान किया जा सकता है,पर समाधान तो दूर इन पांच वर्षी में सांसद रविन्द्र पांडेय एक बार भी दर्शन नही दिए हैं।
    इन सभी समस्याओं को झेलने को मजबूर यहां की जनता ने यह मन बनाया है कि चुनाव से पहले जो जनप्रतिनिधि बीसीसीएल प्रबन्धन से मिलकर हमारी जलसमस्या का समाधान करेगा उसी को वोट देंगे चाहे वह किसी भी दल से हो।नही तो यहाँ के लोग वोट बहिष्कार करेंगे।Conclusion: नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.