ETV Bharat / state

गया-मुंबई एक्सप्रेस पर माले विधायक विनोद सिंह ने उठाया सवाल, कहा- कब तक गुजरती ट्रेनों के भरोसे रहेंगे झारखंडी

गया-मुंबई ट्रेन को लेकर माले विधायक विनोद सिंह ने सवाल उठाएं हैं. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन का सीधा लाभ झारखंडवासियों को क्यों नहीं मिलता.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

cpiml-mla-vinod-singh-raised-question-about-gaya-mumbai-train
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)

गिरिडीह: गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन का उद्घाटन जल्द हो जाएगा. यह ट्रेन गया से खुलेगी जो कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना, मेसरा, रांची, हटिया होते हुए मुंबई पहुंचेंगी. इस ट्रेन को लेकर केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने खुशी व्यक्त की है. मंत्री ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड खासकर कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए यह बड़ी सौगात है.

अन्नपूर्णा देवी का बयान (ETV BHARAT)

केंद्रीय मंत्री ने वीडियो बयान जारी कर यह भी कहा है कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ झारखंड के लोगों की यह मांग थी कि मुंबई के लिए कई ट्रेन खुले. इस मांग को रेल मंत्री ने स्वीकार किया है. इस ट्रेन के प्रारंभ होने से लोगों को आवागमन का साधन बढ़ेगा. यहां के स्थानीय लोग जो मुंबई में रहते हैं, उन्हें आवागमन के लिए काफी दिक्कत होती थी. इस ट्रेन के माध्यम से व्यवसायिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी.

गुजरनेवाली ट्रेन के भरोसे कब तक रहेंगे झारखंडी: विनोद

इधर, बगोदर से भाकपा माले के विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा है कि मुंबई में सबसे अधिक प्रवासी झारखंड के हैं. इसके बावजूद झारखंड से मुंबई के लिए प्रत्येक दिन खुलने वाली ट्रेन एक भी नहीं है. एक ट्रेन है रांची से मुंबई जो सप्ताह में सिर्फ दो दिन खुलती है. मुंबई जाने वाले सबसे ज्यादा मजदूर उत्तरी छोटानागपुर के हैं. अब जब ट्रेन दी जा रही है तो वह बिहार के गया से है.

cpiml-mla-vinod-singh-raised-question-about-gaya-mumbai-train
अन्नपूर्णा देवी का आवेदन पत्र (ETV BHARAT)

माले विधायक ने कहा कि गया से ट्रेन खुल रही है, उसका विरोध नहीं हैं. हमारा कहना है कि गया से जब ट्रेन खुलेगी तो सीट तो वहीं पर भर जाएगी फिर झारखंड के लोगों को, गिरिडीह के लोगों को लाभ कैसे मिलेगा. चूंकि कोविड के समय जो आंकड़े आए हैं, उसके अनुसार महाराष्ट्र में सबसे अधिक लोग गिरिडीह जिले के रहते हैं.

ट्रेन अगर धनबाद से खुलती या फिर गोमो, पारसनाथ, चिचाकी, हजारीबाग रोड होते हुए कोडरमा जाती फिर बरककाना-रांची होते हुए मुंबई जाती तो झारखंड के लोगों को सीधा लाभ मिलता और यह रूट सबसे बेहतर भी है. उन्होंने कहा कि झारखंड के लोग कब तक गुजरने वाली ट्रेन के भरोसे रहेंगे.

गिरिडीह से सूरत के लिए हो सीधी ट्रेन

विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि रेलवे के लिए गिरिडीह कभी प्राथमिकता नहीं है. उन्होंने कहा कि इसी तरह सूरत में सबसे अधिक मजदूर जमुआ-देवरी इलाके के हैं. यह क्षेत्र भी कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है. अगर नए रूट पर ट्रेन शुरू करनी है तो गिरिडीह से सूरत तक ट्रेन शुरू की जानी चाहिए थी.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग और कोडरमा से मुंबई का सफर हुआ आसान, रेलवे ने विजयादशमी पर लोगों को दी नई ट्रेन की सौगात

ये भी पढ़ें: बरवाडीह चुनार पैसेंजर ट्रेन का शुरू होगा परिचालन! पलामू की लाइफ लाइन मानी जाती है यह ट्रेन

गिरिडीह: गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन का उद्घाटन जल्द हो जाएगा. यह ट्रेन गया से खुलेगी जो कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना, मेसरा, रांची, हटिया होते हुए मुंबई पहुंचेंगी. इस ट्रेन को लेकर केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने खुशी व्यक्त की है. मंत्री ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड खासकर कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए यह बड़ी सौगात है.

अन्नपूर्णा देवी का बयान (ETV BHARAT)

केंद्रीय मंत्री ने वीडियो बयान जारी कर यह भी कहा है कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ झारखंड के लोगों की यह मांग थी कि मुंबई के लिए कई ट्रेन खुले. इस मांग को रेल मंत्री ने स्वीकार किया है. इस ट्रेन के प्रारंभ होने से लोगों को आवागमन का साधन बढ़ेगा. यहां के स्थानीय लोग जो मुंबई में रहते हैं, उन्हें आवागमन के लिए काफी दिक्कत होती थी. इस ट्रेन के माध्यम से व्यवसायिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी.

गुजरनेवाली ट्रेन के भरोसे कब तक रहेंगे झारखंडी: विनोद

इधर, बगोदर से भाकपा माले के विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा है कि मुंबई में सबसे अधिक प्रवासी झारखंड के हैं. इसके बावजूद झारखंड से मुंबई के लिए प्रत्येक दिन खुलने वाली ट्रेन एक भी नहीं है. एक ट्रेन है रांची से मुंबई जो सप्ताह में सिर्फ दो दिन खुलती है. मुंबई जाने वाले सबसे ज्यादा मजदूर उत्तरी छोटानागपुर के हैं. अब जब ट्रेन दी जा रही है तो वह बिहार के गया से है.

cpiml-mla-vinod-singh-raised-question-about-gaya-mumbai-train
अन्नपूर्णा देवी का आवेदन पत्र (ETV BHARAT)

माले विधायक ने कहा कि गया से ट्रेन खुल रही है, उसका विरोध नहीं हैं. हमारा कहना है कि गया से जब ट्रेन खुलेगी तो सीट तो वहीं पर भर जाएगी फिर झारखंड के लोगों को, गिरिडीह के लोगों को लाभ कैसे मिलेगा. चूंकि कोविड के समय जो आंकड़े आए हैं, उसके अनुसार महाराष्ट्र में सबसे अधिक लोग गिरिडीह जिले के रहते हैं.

ट्रेन अगर धनबाद से खुलती या फिर गोमो, पारसनाथ, चिचाकी, हजारीबाग रोड होते हुए कोडरमा जाती फिर बरककाना-रांची होते हुए मुंबई जाती तो झारखंड के लोगों को सीधा लाभ मिलता और यह रूट सबसे बेहतर भी है. उन्होंने कहा कि झारखंड के लोग कब तक गुजरने वाली ट्रेन के भरोसे रहेंगे.

गिरिडीह से सूरत के लिए हो सीधी ट्रेन

विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि रेलवे के लिए गिरिडीह कभी प्राथमिकता नहीं है. उन्होंने कहा कि इसी तरह सूरत में सबसे अधिक मजदूर जमुआ-देवरी इलाके के हैं. यह क्षेत्र भी कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है. अगर नए रूट पर ट्रेन शुरू करनी है तो गिरिडीह से सूरत तक ट्रेन शुरू की जानी चाहिए थी.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग और कोडरमा से मुंबई का सफर हुआ आसान, रेलवे ने विजयादशमी पर लोगों को दी नई ट्रेन की सौगात

ये भी पढ़ें: बरवाडीह चुनार पैसेंजर ट्रेन का शुरू होगा परिचालन! पलामू की लाइफ लाइन मानी जाती है यह ट्रेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.