ETV Bharat / state

Giridih News: बीजेपी विधायक केदार हाजरा से विश्वकर्मा समाज नाराज, बीच सड़क फूंका पुतला, कहा- गुंडागर्दी नहीं चलेगी

author img

By

Published : Apr 28, 2023, 8:52 AM IST

Updated : Apr 28, 2023, 9:01 AM IST

भाजपा विधायक केदार हाजरा की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. बेटे की बदजुबानी को लेकर विश्वकर्मा समाज पूरी तरह आंदोलनरत है. इस बार बीच सड़क पर विधायक का पुतला फूंका गया है.

Vishwakarma Samaj angry with BJP MLA Kedar Hazra
Vishwakarma Samaj angry with BJP MLA Kedar Hazra
देखें वीडियो

गिरिडीहः भाजपा के स्थानीय विधायक केदार हाजरा के खिलाफ विश्वकर्मा समाज सड़क पर उतर आया है. गुरुवार को झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज जिला कमेटी ने जमुआ में विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया. यहां जुलूस निकाला गया और जमकर नारेबाजी की गई. बाद में जमुआ चौक पर केदार हाजरा का पुतला भी दहन किया गया.

ये भी पढ़ेंः Viral Audio of BJP MLA Son: फोन पर ही BJYM नेता पर उखड़े भाजपा विधायक पुत्र, जमकर बकी गालियां

इस मौके पर समाज के जिलाध्यक्ष विनोद ने कहा एक माह पूर्व जमुआ विधायक केदार हाजरा के पुत्र कृष्णा हाजरा द्वारा विश्वकर्मा समाज की आत्मा को चोटिल करते हुए जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए आपत्तिजनक बात कही गई थी. इसे लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को आवेदन देकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी गई थी, लेकिन भाजपा ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस पुतला दहन के बाद भी भाजपा कार्रवाई नहीं करती है तो इस आंदोलन को तेज किया जाएगा. इतना ही नहीं आने वाले चुनाव में भी जमुआ विधानसभा क्षेत्र की जनता इसका जवाब देगी. इस कार्यक्रम में समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा, सुभाष राणा, गुप्तेश्वर राणा, महासचिव देवकी राणा, सचिव दिनेश राणा के अलावा सुनील राणा, रवि राणा, सुधीर राणा, महादेव शर्मा, शंकर शर्मा, मनोज शर्मा, चंद्रिका राणा समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.

जमुआ से भाजपा विधायक केदार हाजरा के पुत्र कृष्णा हाजरा और भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शम्भू शर्मा के बीच पिछले दिनों जमकर कहासुनी हुई थी. फोन पर हुई इस कहासुनी में विधायक पुत्र कृष्णा हाजरा ने बढई समाज को लेकर भी अपशब्द का प्रयोग किया था. चूंकि शम्भू शर्मा झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के गिरिडीह जिला उपाध्यक्ष भी हैं ऐसे में समाज ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. इसका ऑडियो लगभग एक माह पूर्व भाजपा जिला गिरिडीह व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट किया गया था. ऑडियो में भाजपा विधायक के पुत्र द्वारा भद्दी भद्दी गालियां शम्भू शर्मा को दी जा रही थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने सबसे पहले प्रसारित किया था. वहीं ऑडियो के सामने आने के बाद भाजपा में खलबली मच गई तो विधायक केदार हाजरा ने चुप्पी साध ली.

देखें वीडियो

गिरिडीहः भाजपा के स्थानीय विधायक केदार हाजरा के खिलाफ विश्वकर्मा समाज सड़क पर उतर आया है. गुरुवार को झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज जिला कमेटी ने जमुआ में विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया. यहां जुलूस निकाला गया और जमकर नारेबाजी की गई. बाद में जमुआ चौक पर केदार हाजरा का पुतला भी दहन किया गया.

ये भी पढ़ेंः Viral Audio of BJP MLA Son: फोन पर ही BJYM नेता पर उखड़े भाजपा विधायक पुत्र, जमकर बकी गालियां

इस मौके पर समाज के जिलाध्यक्ष विनोद ने कहा एक माह पूर्व जमुआ विधायक केदार हाजरा के पुत्र कृष्णा हाजरा द्वारा विश्वकर्मा समाज की आत्मा को चोटिल करते हुए जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए आपत्तिजनक बात कही गई थी. इसे लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को आवेदन देकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी गई थी, लेकिन भाजपा ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस पुतला दहन के बाद भी भाजपा कार्रवाई नहीं करती है तो इस आंदोलन को तेज किया जाएगा. इतना ही नहीं आने वाले चुनाव में भी जमुआ विधानसभा क्षेत्र की जनता इसका जवाब देगी. इस कार्यक्रम में समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा, सुभाष राणा, गुप्तेश्वर राणा, महासचिव देवकी राणा, सचिव दिनेश राणा के अलावा सुनील राणा, रवि राणा, सुधीर राणा, महादेव शर्मा, शंकर शर्मा, मनोज शर्मा, चंद्रिका राणा समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.

जमुआ से भाजपा विधायक केदार हाजरा के पुत्र कृष्णा हाजरा और भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शम्भू शर्मा के बीच पिछले दिनों जमकर कहासुनी हुई थी. फोन पर हुई इस कहासुनी में विधायक पुत्र कृष्णा हाजरा ने बढई समाज को लेकर भी अपशब्द का प्रयोग किया था. चूंकि शम्भू शर्मा झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के गिरिडीह जिला उपाध्यक्ष भी हैं ऐसे में समाज ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. इसका ऑडियो लगभग एक माह पूर्व भाजपा जिला गिरिडीह व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट किया गया था. ऑडियो में भाजपा विधायक के पुत्र द्वारा भद्दी भद्दी गालियां शम्भू शर्मा को दी जा रही थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने सबसे पहले प्रसारित किया था. वहीं ऑडियो के सामने आने के बाद भाजपा में खलबली मच गई तो विधायक केदार हाजरा ने चुप्पी साध ली.

Last Updated : Apr 28, 2023, 9:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.