जमुआ,गिरिडीहः जिला के गावां स्थित माल्डा पिहरा पथ पर मानपुर अड़वरिया चौक के पास जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने मुख्य पथ को अवरूद्ध कर दिया. सूचना पर बीडीओ मधु कुमारी पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंची और जल जमाव स्थल का मुआयना किया और लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन समाधान नहीं निकल पाया.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीहः बगोदर में चावल वितरण में हेराफेरी, एमओ सहित 6 पर गिर सकती है गाज
क्या है मामला
इस रोड पर मानपुर अड़वरिया चौक के आस पास हाल के महीनों में घर और बाउंड्री वाल बन जाने से सड़क के बीच में तालाब बन जाता है. गुरुवार की रात जोरदार बारिश से कई घरों में बरसात का पानी घुस गया. इसके बाद शुक्रवार को ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. कुछ लोग व्यक्ति विशेष के खेत से होकर पानी ले जाने की बात कर रहे थे. लोगों का कहना था कि वर्षों से इसी खेत से होकर पानी बहता रहा है. लेकिन उसका कहना था कि यह मेरी रैयती जमीन है. पहले स्थल की मापी की जानी चाहिए क्योंकि स्थल पर बहुत से लोग गैर-मजरूआ जमीन का अतिक्रमण कर यहां निर्माण कार्य कर लिए हैं जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई है. वाद विवाद के कारण वहां काफी तनाव की स्थिति बन गयी और सैकड़ों की संख्या में लोग वहां जमा हो गए.