ETV Bharat / state

जरूरतमंदों की सेवा में जुटे VHP और बजरंग दल नेता, लोगों के बीच घूम-घूमकर अन्न का कर रहे वितरण - विहिप और बजरंग दल के नेता भोजन बांटने में जुटे

गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में विहिप और बजरंग दल भी जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हुए है. कोरोना आपदा में दोनों संगठनों ने घूम-घूमकर इलाके में जरूरतमंदों के बीच अन्न का वितरण किया जा रहा है.

VHP and Bajrang Dal leaders engaged in Distributing food to people in giridih
अन्न का कर रहे वितरण
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 1:07 PM IST

गिरिडीह: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल भी कोरोना संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हुए है. दोनों संगठनों ने अन्नदाताओं से सहयोग के रूप में पहले अन्न इकठ्ठा किया जा रहा है और फिर पेकेट बनाकर घूम-घूमकर जरूरतमंदों के बीच राहत के तौर अन्न का वितरण किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

विहिप नेता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह सिलसिला जिले भर में जारी है. बगोदर इलाके की सिर्फ बात करें तब सवा सौ जरूरतमंदों के बीच अबतक राहत सामग्री का वितरण किया जा चुका है और सिलसिला अभी जारी है. विहिप नेता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि अन्न दाताओं से संपर्क कर तिनका -तिनका अनाज एकत्रित करने के बाद विभिन्न तरह के सामग्रियों को व्यवस्थित कर एक राशन किट बनाया जाता है. जिसमें आटा, दाल, तेल, आलू, मसाला, साबुन इत्यादि सामग्री होते हैं. उक्त सामग्री को जरूरतमंदों के बीच वितरण किया जा रहा है.

ये भी देखें- साहिबगंज से राहत भरी खबर, 127 संदिग्ध कोरोना मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव

इसी कड़ी में बगोदर प्रखंड के बगोदर, मंझिलाडीह, माहुरी, कृष्णानगर नगर, बस स्टैंड, कांदू टोला, साहू मोहल्ला, लुकूइया, गैड़ा, बगोदर डीह समेत विभिन्न मुहल्लों में जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण किया गया. पूरे जिले में चल रहे अनाज वितरण कार्यक्रम की निगरानी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जिला कमेटी कर रही है.

गिरिडीह: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल भी कोरोना संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हुए है. दोनों संगठनों ने अन्नदाताओं से सहयोग के रूप में पहले अन्न इकठ्ठा किया जा रहा है और फिर पेकेट बनाकर घूम-घूमकर जरूरतमंदों के बीच राहत के तौर अन्न का वितरण किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

विहिप नेता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह सिलसिला जिले भर में जारी है. बगोदर इलाके की सिर्फ बात करें तब सवा सौ जरूरतमंदों के बीच अबतक राहत सामग्री का वितरण किया जा चुका है और सिलसिला अभी जारी है. विहिप नेता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि अन्न दाताओं से संपर्क कर तिनका -तिनका अनाज एकत्रित करने के बाद विभिन्न तरह के सामग्रियों को व्यवस्थित कर एक राशन किट बनाया जाता है. जिसमें आटा, दाल, तेल, आलू, मसाला, साबुन इत्यादि सामग्री होते हैं. उक्त सामग्री को जरूरतमंदों के बीच वितरण किया जा रहा है.

ये भी देखें- साहिबगंज से राहत भरी खबर, 127 संदिग्ध कोरोना मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव

इसी कड़ी में बगोदर प्रखंड के बगोदर, मंझिलाडीह, माहुरी, कृष्णानगर नगर, बस स्टैंड, कांदू टोला, साहू मोहल्ला, लुकूइया, गैड़ा, बगोदर डीह समेत विभिन्न मुहल्लों में जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण किया गया. पूरे जिले में चल रहे अनाज वितरण कार्यक्रम की निगरानी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जिला कमेटी कर रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.