गिरिडीहः डुमरी-गिरिडीह पथ पर हादसा हो गया. यहां सीआरपीएफ जवानों का वाहन पलट गया. इस घटना में वाहन पर सवार 11 जवान घायल हो गए. यह घटना मधुबन थाना इलाके के लटकट्टो के समीप की है. सभी घायलों का इलाज डुमरी स्थित रेफरल अस्पताल में चल रहा है.
![vehicle-of-crpf-jawans-overturned-near-lakatto-police-picket-in-giridih](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-gir-01-crpf-jawan-visual-jhc10020_24072022174712_2407f_1658665032_119.jpg)
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मधुबन सीआरपीएफ कैंप से जवान वाहन पर सवार होकर चतरा जा रहे थे. इसी दौरान लटकट्टो पुलिस पिकेट के पास वाहन वाहन के सामने एक वाहन आ गया. जिसे बचाने के फेर में सीआरपीएफ जवानों के वाहन चालक का नियंत्रण वाहन से छूट गया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके बाद खाई में पलटे वाहन से घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया. इधर, घटना की सूचना सीआरपीएफ के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को भी जानकारी दी गई. इसके बाद सीआरपीएफ अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जवानों के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
![vehicle-of-crpf-jawans-overturned-near-lakatto-police-picket-in-giridih](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-gir-01-crpf-jawan-visual-jhc10020_24072022174712_2407f_1658665032_807.jpg)