गिरिडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा वाहन जांच अभियान की शुरुआत की गई है. राज्य के डीजीपी के निर्देश के बाद विभिन्न स्थानों पर जांच अभियान को गति दी गयी. इस क्रम में दो पहिया वाहन चालकों से वाहन के कागजात एवं मास्क हेलमेट की जांच पड़ताल की गई है. वहीं मास्क एवं हेलमेट पहनने की हिदायत भी दी गई.
इस क्रम में बेंगाबाद-छोट की खरगडीहा मुख्य मार्ग पर एसआई विनय कुमार हांसदा के नेतृत्व में एनएच 114 ए पर फिटकोरिया मोड़ के पास एएसआई डीके सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया. मौके पर दो पहिया वाहन चालकों से ऑनर बुक, ड्राइविंग लाइसेंस की जांच पड़ताल की गई. इस दौरान वाहन पर सवार लोगों से मास्क एवं हेलमेट की भी जांच की गई. इस दौरान कागजात नहीं रखने वालों एवं मास्क, हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों को फटकार लगाई गई.
पढ़ें:पंचतत्व में विलीन हुए मां भारती के सपूत गणेश हांसदा, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई
मामले को लेकर एसआई विनय हांसदा ने कहा कि डीजीपी के निर्देश के बाद सघन जांच अभियान चालू किया गया है. अभियान अगले पंद्रह दिनों तक जारी रहेगा. आगे भी लोगों की सुरक्षा के लिए जांच अभियान चलाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को कड़ी हिदायत दी जा रही है. आगे से नियम तोड़ने वालों और मास्क हेलमेट का प्रयोग नहीं करने वालों का चालान काटा जाएगा. लोगों को सुरक्षा देने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है.