गिरिडीह: जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो गया. यहां पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता के सामने ही नारेबाजी होने लगी तो जमुआ से आये कई कार्यकर्ताओं ने नेताओं पर उपेक्षा का आरोप लगा दिया. यह हंगामा तब हुआ जब अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता लेने पहुंचे जमुआ के पूर्व विधायक चंद्रिका महथा को बैरंग लौटा दिया गया.
दरअसल, जमुआ के पूर्व विधायक चंद्रिका महथा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करने पहुंचे. उन्हें पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के समक्ष सदस्यता ग्रहण करनी थी जिसका कार्यक्रम पूर्व से तय था. तय कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ नगर भवन पहुंचे.
बताया जाता है यहां पर उनकी ज्वाइनिंग नहीं हो सकी. उन्हें यह कहा गया कि आलाकमान से अप्रूवल नहीं मिला है. अप्रूवल मिलने के बाद ही उनकी ज्वाइनिंग हो पाएगी. अपने नेता को इस तरह बैरंग लौटता देख उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. यहां खूब नारेबाजी की जाने लगी. हंगामा करनेवाले खुद को कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता बता रहे थे. इनका कहना था कि पार्टी के नेता उनकी लगातार उपेक्षा कर रहे हैं. आज भी पूर्व विधायक को वापस कर दिया.
क्या कहा पूर्व विधायक ने: दूसरी तरफ हंगामे के बीच पूर्व विधायक कार्यक्रम स्थल के बाहर अपनी स्कॉर्पियो में जाकर बैठ गए. यहां पर जब उनसे पत्रकारों ने सवाल पूछा तो पहले उन्होंने कहा कि आज वे इस संदर्भ में कुछ नहीं कहेंगे. बाद में कहा कि हंगामा क्यूं हुआ यह कार्यकर्ता जानें. फिर कहने लगे कि वे जहां रहेंगे कार्यकर्ता तो उनके साथ ही रहेंगे.
पार्टी ने साधी चुप्पी: इधर हंगामा को शान्त करवाने का प्रयास पार्टी नेता कुमार गौरव और जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने किया. हालांकि इस विषय पर चुप्पी साध ली. कहा कि अभी कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दे सकते.