गिरिडीह: जिले के बगोदर में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी मुंडरो के पूर्व मुखिया सह सामाजिक आंदोलनकारी नेता रहे अनंत लाल महतो की पुण्यतिथि सभा में शामिल हुईं. जहां उन्होंने आम लोगों से अच्छे कार्य करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने वालों की याद समाज के द्वारा उनके मरने के बाद भी की जाती है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी सामाजिक हित में कार्य करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि समाज को जनप्रतिनिधियों से काफी उम्मीदें रहती है. ऐसे में जनप्रतिनिधियों को ज्यादा से ज्यादा सामाजिक हित में काम करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Giridih Road Accident: सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत, ट्रक की चपेट में आने से गई जान
मुंडरो में आयोजित अनंत लाल महतो की 11वीं पुण्यतिथि सभा को केंद्रीय मंत्री बतौर मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित कर रही थी. केंद्रीय मंत्री ने इसके पहले स्व अनंतलाल महतो को श्रद्धा सुमन अर्पित की. उन्होंने कहा कि जिसका जन्म हुआ है, उसकी मौत निश्चित है. ऐसे में मनुष्य को सामाजिक हित में कार्य करने की जरूरत है. सामाजिक कार्य करने वाले व्यक्ति हमेशा ही याद किए जाते हैं. स्व अनंत लाल महतो एक ऐसे ही सामाजिक व्यक्ति थे, जो जीवन भर लोगों के हित के लिए कार्य करते रहे. जब उनकी मौत हो गई, तब भी उनके कार्यों के लिए लोग उन्हें आज भी याद करते हैं.
ये रहे मौजूद: इस मौके पर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, बगोदर पश्चिमी के जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, बगोदर पूर्वी के जिप सदस्य रीता देवी, भाजपा नेता आशिष कुमार, माथुर प्रसाद, नारायण पांडेय, देवनाथ राणा, राजू सिंह, रवि सिंह, जगदीश प्रसाद महतो, जितेंद्र महतो, डुमरी के पूर्व प्रमुख यशोदा देवी समेत कई लोग उपस्थित हुए.