गिरिडीहः भाजपा हर बात पर हेमंत सोरेन सरकार को घेर रही है. इस बार गिरिडीह पहुंचीं केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Union Minister of State Annapurna Devi in Giridih) ने हेमंत सरकार को भ्रष्ट बताया है. उन्होंने कहा कि सूबे की जनता हेमंत सोरेन की सरकार से त्रस्त है.
इसे भी पढ़ें- हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ के नारों के साथ बीजेपी का आक्रोश मार्च, केंद्रीय मंत्री ने कहा- भ्रस्टाचार में लिप्त है हेमंत सरकार
गिरिडीह में केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा (Annapurna Devi targeted Hemant Government) है. सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पूरे राज्य में प्रखंड और जिला स्तरीय हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ जन आक्रोश रैली सफलतापूर्वक आयोजित की गई. इस रैली में हर जगह भारी संख्या में जनता की भागीदारी रही. उन्होंने कहा कि सूबे की जनता हेमंत सोरेन की सरकार से त्रस्त हो चुकी है, इसलिए वो भी ऐसे आंदोलन का हिस्सा बनकर हेमंत सरकार को हटाने के लिए तत्पर नजर आ रही है.
भ्रष्टाचार रोकने में हेमंत सरकार नाकाम- अन्नपूर्णा देवीः केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी तिसरी दौरे के दौरान सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव के आवास पर मीडिया से मुखातिब हुईं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं हत्या, लूट, अपहरण जैसी आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा इजाफा हुआ है. बगैर चढ़ावे के लोगों का काम नहीं हो रहा, प्रखंड कार्यालय में एक काम कराने में लोगों का चप्पल घिस जाता है फिर भी काम नहीं हो पाता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार, लूट, हत्या जैसी घटनाओं पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार में विकास कार्य पूरी तरह से थम गये हैं, लोगों को समुचित बिजली नहीं मिल रही है. जो कार्य रघुवर दास की सरकार में हुआ था, उसकी भी मरम्मत नहीं हो पा रही है. पूरे राज्य में लूट खसौट मची हुई है. सरकार में शामिल विधायक से लेकर मंत्री और मुख्यमंत्री राज्य के खजाने को दोनों हाथों से लूटने में लगे हुए हैं.
जैसी करनी वैसी भरनी- अन्नपूर्णा देवीः ईडी जांच के सवाल उन्होंने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी. सांसद ने कहा कि हेमंत सोरेन ने लूट का एक रिकॉर्ड कायम कर इतिहास रचने का काम किया है. अब जब ईडी जांच कर रही है तो मुख्यमंत्री के हाथ पांव फूलने लगे हैं. इस सरकार की आयु बहुत ही कम है जल्द ही यह सरकार चली जाएगी. सांसद प्रतिनिधि के आवास पर केंद्रीय राज्य मंत्री से मिलने के लिए भाजपा नेता अशोक उपाध्याय, मनोज यादव, कामेश्वर पासवान, रामकुमार राउत, रवींद्र पंडित, नरेश यादव, हरीश साह, कपिल यादव, अनिल शर्मा, जानकी यादव, दिनेश विश्वकर्मा, गंगा यादव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.