ETV Bharat / state

गिरिडीह में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुईं केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, केंद्र सरकार की उपलब्धियों से कराया अवगत - Etv Bharat Jharkhand News

Viksit Bharat Sankalp Yatra program in Giridih. केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनायीं और कार्यक्रम का उद्देश्य बताया.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-December-2023/jh-gir-02-karjkarm-vis-jhc10019_09122023191332_0912f_1702129412_1040.jpg
Viksit Bharat Sankalp Yatra Program In Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 9, 2023, 10:56 PM IST

बगोदर, गिरिडीहः बगोदर प्रखंड की जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया. इसमें केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं. हालांकि निर्धारित समय से मंत्री काफी लेट पहुंची थीं. झारखंड की संस्कृति के तहत जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं ने मंत्री का स्वागत किया. कार्यक्रम में कई विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए थे. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैंप लगाया गया था. जिसमें मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया. वहीं एलईडी वैन के जरिए केंद्र सरकार की विकास और कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया.

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईंः मौके पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनायीं. उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर केंद्र सरकार काम कर रही है. उन्होंने मौके पर केंद्र सरकार के द्वारा संचालित विकास और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार कार्य कर रही है.

विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य जरूरतमंदों को योजनाओं से जोड़नाः उन्होंने कृषि सम्मान निधि योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना से किसानों को कृषि कार्य करने में काफी सहयोग मिल रहा है. उन्होंने आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना आदि पर भी चर्चा की. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं के लाभ से जोड़ना है. सरकारी योजना के लिए पात्रता रखने वालों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है.

ये भी पढ़ें-

बगोदर, गिरिडीहः बगोदर प्रखंड की जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया. इसमें केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं. हालांकि निर्धारित समय से मंत्री काफी लेट पहुंची थीं. झारखंड की संस्कृति के तहत जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं ने मंत्री का स्वागत किया. कार्यक्रम में कई विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए थे. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैंप लगाया गया था. जिसमें मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया. वहीं एलईडी वैन के जरिए केंद्र सरकार की विकास और कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया.

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईंः मौके पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनायीं. उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर केंद्र सरकार काम कर रही है. उन्होंने मौके पर केंद्र सरकार के द्वारा संचालित विकास और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार कार्य कर रही है.

विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य जरूरतमंदों को योजनाओं से जोड़नाः उन्होंने कृषि सम्मान निधि योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना से किसानों को कृषि कार्य करने में काफी सहयोग मिल रहा है. उन्होंने आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना आदि पर भी चर्चा की. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं के लाभ से जोड़ना है. सरकारी योजना के लिए पात्रता रखने वालों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है.

ये भी पढ़ें-

सीएम हेमंत सोरेन ने किया जनता से संवाद, बताया- अब चार-चार बेटियों को मिलेगा सावित्रीबाई फुले योजना का लाभ

सीएम हेमंत ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- केंद्र देती बकाया पैसे तो 20 लाख युवा को मिलता स्वरोजगार, पांच सौ में मिलता गैस सिलेंडर

गिरिडीह में जैन धर्म के कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल, मीडिया की रही नो इंट्री, जानिए वजह

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.