गिरिडीह: जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के मधुपुर में माप तौल विभाग के फर्जी अधिकारी बने दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में एक दुकानदार ने थाने में लिखित शिकायत की थी. शिकायत पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने एक कार भी जब्त कर लिया जिससे उक्त दोनों युवक अधिकारी बन कर दुकान पहुंचे थे.
ऐसे बनाते थे दुकानदारों को बेवकूफ
जानकारी के अनुसार मधुपुर स्थित प्रदीप चौधरी की किराना दुकान में दो युवक पहुंचे और खुद को माप तौल विभाग के अधिकारी बताते हुए दुकान के कागजात और तराजू बटखरे की जांच करने लगे. दोनों ने दुकानदार से कहा कि उसके तराजू बटखरे का पक्का बिल नहीं है और तीन साल के फाइन के रूप में 18 हजार रुपये की मांग करने लगे. उन दोनों ने अपना नाम संतोष कुमार महतो और आयुष कुमार सिन्हा बताया. कहा कि वे रांची से विशेष जांच के लिए निकले हैं. शक होने पर जब दुकानदार पूछताछ करने लगे तो उनमें से एक वहां से निकल कर बगल की दुकान में चला गया और वहां भी दुकानदार से कानूनी कार्रवाई की बात करने लगा.
फर्जी आई कार्ड दिखा ठग रहे थे
बताया जाता है कि जब आस-पास के ग्रामीण वहां जमा होने लगे तो दोनों कार से भागने का प्रयास करने लगे. लेकिन ग्रामीणों ने कार सहित दोनों को रोक लिया और इसकी खबर पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार सहित दोनों को थाने ले गई. पुलिस ने दोनों युवकों के पास से डिवीजन ऑफ लीगल मेट्रोलॉजी का दो फर्जी आई कार्ड, मानवाधिकार आयोग का आई कार्ड और रशीद बरामद किया है. निमियाघाट थाना प्रभारी विकास पासवान ने मामले की पुष्टि की है.